Reasons Roman Reigns Shouldn't Interfere Steel Cage Match: इस हफ्ते SmackDown के लिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs सोलो सिकोआ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रीमैच बुक कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह मुकाबला स्टील केज के अंदर होने वाला है। इस मैच में नए ब्लडलाइन मेंबर्स के अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) के दखल की भी संभावना बनी हुई है।रोमन ने इससे पहले SummerSlam 2024 में सोलो को चैंपियन बनने से रोका था। हालांकि, इस बार रेंस को अपने पूर्व इन्फोर्सर के मैच में दखल नहीं देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE SmackDown में होने वाले कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के स्टील केज मैच में दखल नहीं देना चाहिए।3- कोडी रोड्स को WWE SmackDown में अपने दम पर सोलो सिकोआ को हराने देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं। जैसा कि हमने बताया कि कोडी ने Summerslam 2024 में रोमन रेंस के दखल का फायदा उठाकर सोलो सिकोआ के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन किया था। अगर यह चीज़ दोहराई जाती है तो फैंस को यह शायद ही पसंद आएगा।कोडी रोड्स एक बार फिर रोमन रेंस की मदद से टाइटल रिटेन करने की वजह से चैंपियन के रूप में कमजोर लगेंगे। इसके बजाए अगर कोडी स्टील केज मैच में ब्लडलाइन के दखल के बावजूद इसे जीतने में कामयाब रहते हैं तो इससे उन्हें जबरदस्त फायदा होगा। यही नहीं, यह रोड्स के ट्राइबल चीफ के साथ फिउड खत्म करने का बेहतर तरीका होगा।2- कोडी रोड्स WWE में रोमन रेंस के दुश्मन रह चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने ही WrestleMania XL में रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत किया था। इस मुकाबले तक ये दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हुआ करते थे। यही कारण है कि रोमन का इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर कोडी को जीतने में मदद करते हुए देखना काफी अजीब होगा।अगर सोलो सिकोआ यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन भी जाते हैं तो यह चीज़ रोमन रेंस के लिए फायदेमंद ही रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन के पास सोलो से एक साथ उला फाला और टाइटल हासिल करके उन्हें तगड़ा झटका देने का मौका होगा।1- जिमी उसो को WWE SmackDown में वापसी करके अपना बदला लेने का मौका मिलना चाहिएजिमी उसो को WWE टीवी पर नज़र आए लंबा वक्त बीत चुका है और उन्हें SmackDown के लाइन अप से भी हटा दिया गया है। जिमी को इस तरह टीवी से दूर रखना सही नहीं है। देखा जाए तो उसो ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान अपने भाई सोलो सिकोआ और टामा टोंगा द्वारा किए हमले के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं।जिमी उसो को अपने भाई से बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं मिलेगी। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की जगह अकेले उसो की वापसी होनी चाहिए। देखा जाए तो जिमी का SmackDown में धमाकेदार वापसी करके सोलो सिकोआ की हार का कारण बनते हुए देखना काफी यादगार पल होगा।