Roman Reigns & Jimmy Uso: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) इवेंट में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, जिमी उसो (Jimmy Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को धोखा देते हुए हमला किया। इसी कारण रेंस और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिली। अब रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच जरूर एक मैच देखने को मिल सकता है। कुछ कारणों से लगता है कि अगले इवेंट में ही दोनों आमने-सामने आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच Money in the Bank 2023 में मैच हो सकता है। 3- WWE में Roman Reigns और Jey Uso के बीच मैच हुआ है, Jimmy Uso को मौका नहीं मिला हैNishat Ahmed@Nishat7AhmedPossible Storyline Idea :Jimmy Uso vs Roman Reigns at MITBRoman barely escapes, but Jey completely loses his shit and both Usos complete their full blown turn on Roman. (1/4)6Possible Storyline Idea :Jimmy Uso vs Roman Reigns at MITBRoman barely escapes, but Jey completely loses his shit and both Usos complete their full blown turn on Roman. (1/4) https://t.co/k01oQCNwmW रोमन रेंस और जे उसो के बीच 2020 में जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर प्रभावित किया था और उनकी स्टोरीलाइन शानदार रही थी। जब जिमी उसो ने WWE में वापसी की थी, तो लग रहा था कि उनका रोमन के खिलाफ मुकाबला देखने को मिलेगा। उस समय दोनों आमने-सामने नहीं आए और साथ काम करने लगे। अब उनके बीच परिस्थिति बिगड़ गई है और ऐसे में जिमी को भी जे की तरह रोमन रेंस के खिलाफ एक बार जरूर लड़ना चाहिए। इससे उन्हें खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में साबित करने में मदद मिलेगी। Money in the Bank, WWE का अगला इवेंट है और इसी शो में उनका मैच बुक किया जाना चाहिए। 2- रोमन रेंस और जिमी उसो दोनों को बदला लेने का मौका मिल जाएगा AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltJimmy Uso vs Roman Reigns!? #Smackdown153Jimmy Uso vs Roman Reigns!?👀 #Smackdown https://t.co/IGpIvvJFwwरोमन रेंस और जिमी उसो के बीच पिछले कुछ हफ्तों से चीज़ें सही नहीं चल रही थी। जिमी पहले ही रेंस पर हमला कर देते लेकिन जे ने उन्हें रोका हुआ था। Night of Champions 2023 में रोमन रेंस ने फिर से द उसोज़ की बेइज्जती की। इस बार जिमी खुद को रोक नहीं पाए। रोमन रेंस जरूर ही इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे। वो जिमी उसो को Money in the Bank में लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं और यहां बदला लेने का प्लान बना सकते हैं। दूसरी ओर जिमी उसो के पास भी पिछले कुछ समय में रोमन द्वारा किए गए खराब बर्ताव का बदला लेने का मौका होगा। 1- जिमी उसो को कभी वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच नहीं मिला है Godzilla blaze and Mr Knoxville@godzilla_blazeIt has happened we getting Roman reigns vs Jimmy Uso for the wwe universal title at money in the bankIt has happened we getting Roman reigns vs Jimmy Uso for the wwe universal title at money in the bank https://t.co/Jlsr7fxgLBजिमी उसो ने अपने WWE करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की है लेकिन वो ज्यादातर समय टैग टीम डिवीजन में ही नज़र आए हैं। जब वो 2020 में चोटिल हुए थे, तो जे उसो को सिंगल्स स्टार के तौर पर खुद को साबित करने का मौका मिला था। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच लड़ा था। जिमी उसो ने कुछ महीनों बाद चोट से वापसी करते हुए जे के साथ फिर से टैग टीम डिवीजन में काम करना शुरू कर दिया। जिमी को कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिला है। इसी कारण Money in the Bank में रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।