Reasons Seth Rollins Joining Roman Reigns Bad Decision: WWE Survivor Series में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ग्रुप के बीच WarGames मैच जरूर बुक कर दिया गया है। हालांकि, इन दोनों फैक्शंस को मुकाबले के लिए अपना आखिरी मेंबर मिलना अभी बाकी है। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस को रोमन और सोलो दोनों के ग्रुप का 5वां मेंबर बनाने की कोशिश की गई थी। उस वक्त सैथ ने ना कर दिया था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रॉलिंस WarGames मैच के लिए रेंस को जॉइन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस का WWE Survivor Series में रोमन रेंस के साथ जुड़ना सबसे बेकार फैसला रहेगा।3- WWE में Survivor Series WarGames के लिए ब्लडलाइन की कहानी में बाहरी स्टार्स को शामिल करने का मतलब नहीं बनता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस WWE में कई सालों पहले रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के साथ शील्ड फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। WWE शायद इस इतिहास को देखते हुए ही सैथ को रोमन की टीम का हिस्सा बनाने वाली है। हालांकि, रॉलिंस WWE में कभी भी ब्लडलाइन के मेंबर नहीं रहे हैं।यही कारण है कि उन्हें रेंस के साथ जोड़कर Survivor Series में असली ब्लडलाइन का हिस्सा बनाने का कोई मतलब नहीं बनता है। इसकी जगह रोमन रेंस को किसी रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर का डेब्यू कराते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहिए। फैंस भी इस मुकाबले के जरिए हिकुलियो जैसे रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर का डेब्यू होते हुए देखना चाहते हैं।2- WWE में ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस को ब्लडलाइन की स्टोरी से जुड़ने से फायदा नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि सैथ रॉलिंस Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम से लड़ सकते हैं। वहीं, सैथ के दुश्मन ब्रॉन्सन रीड के इस मुकाबले में सोलो सिकोआ की टीम के लिए फाइट करने की संभावना है। देखा जाए तो रॉलिंस-रीड की राइवलरी Raw में जारी सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन में से एक है।अगर ये दोनों सुपरस्टार्स ब्लडलाइन की कहानी से जुड़ते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स को शायद ही कोई फायदा होगा। वैसे भी, मौजूदा समय में सभी का ब्लडलाइन की स्टोरी पर फोकस है। अगर सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड इस कहानी से जुड़ते हैं तो उनके अपने राइवलरी की हाइप खत्म हो जाएगी।1- रोमन रेंस WWE में सैथ रॉलिंस की वजह से अपना टाइटल हार गए थेसैथ रॉलिंस और रोमन रेंस WWE में सालों से एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बने हुए हैं। सैथ, रोमन से इतनी नफरत करते हैं कि उन्होंने WrestleMania XL में उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन खत्म करने के लिए कोडी रोड्स का साथ देने का फैसला किया था। रॉलिंस ने ग्रैंडेस्ट पर रेंस का टाइटल रन खत्म करने के लिए खुद का बलिदान भी दे दिया था।यही नहीं, सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में कहा था कि वो रोमन रेंस से मिलने पर उन्हें स्टॉम्प हिट करेंगे। यही कारण है कि स्टोरीलाइन के हिसाब से रोमन और सैथ का एक टीम में काम करने का मतलब नहीं बनता है। इसके बावजूद अगर WWE आने वाले हफ्तों में रेंस और रॉलिंस के बीच दुश्मनी को समाप्त कर देती है ते यह बहुत बड़ी गलती होगी।