3 कारण क्यों The Rock ने WWE SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी का ऐलान किया

Ujjaval
द रॉक SmackDown में नज़र आएंगे (Photo: WWE.com)
द रॉक SmackDown में नज़र आएंगे (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Returning: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड में वापसी का ऐलान देखने को मिल गया है। फाइनल बॉस का अचानक से वापस आने का ऐलान सभी को हैरान कर गया है। कई फैंस के मन में सवाल है कि वो अचानक क्यों दोबारा WWE में आ रहे हैं। इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक ने WWE SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी का ऐलान किया।

Ad

3- WWE SmackDown में आकर रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं द रॉक

Ad

WWE फैंस काफी समय से द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच देखना चाहते थे। पिछले साल यह मैच होने वाला था लेकिन बाद में प्लान में बदलाव हुआ। इस साल WrestleMania में फैंस को द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच की उम्मीद थी लेकिन बाद में खबर आई कि यह नहीं होगा। फाइनल बॉस ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी।

द रॉक ने इसमें बताया था कि वो एक चीज को बहुत समय से टाल रहे हैं और अब यह करने का समय आ गया है। अब उनकी SmackDown में वापसी का ऐलान हो गया है। ऐसे में द रॉक की वापसी का कारण रोमन रेंस के खिलाफ इतने समय से टाला जाने वाला मैच हो सकता है। वो अब SmackDown में आकर प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस को ड्रीम मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

2- WWE SmackDown में द रॉक आकर ब्लडलाइन में चल रही अनबन को खत्म कर सकते हैं

Ad

Raw Netflix डेब्यू में सोलो सिकोआ हार गए थे और इसके बाद से उन्होंने चुप्पी साध ली थी। सोलो ने जब से वापसी की है, तब से ही उनकी जेकब फाटू के साथ अनबन बढ़ गई है। इस तरह से परिवार में दरार आना सही नहीं है। असली ब्लडलाइन पहले ही इस तरह की चीजों से होकर गुजर चुका है और अब कुछ ऐसा ही नए ब्लडलाइन के साथ भी हो रहा है। द रॉक ने शायद यह चीज नोटिस की होगी और इसी कारण अब वो SmackDown में आ सकते हैं।

SmackDown में नए ब्लडलाइन के सदस्य जेकब फाटू, सोलो सिकोआ और टामा टोंगा एक टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इस मैच में एक-दूसरे से अनबन के चलते उनकी हार हो सकती है। इसके बाद कोई एक-दूसरे पर गुस्से में हमला करने का प्रयास कर सकता है, तभी द रॉक वापसी कर सकते हैं। वो आकर नए ब्लडलाइन के सदस्यों को शांत कर सकते हैं और बता सकते हैं कि अब उनके इशारों पर फैसले लिए जाएंगे। वो हाई चीफ होने के नाते नए ब्लडलाइन के लीडर बन सकते हैं।

1- कोडी रोड्स को कंफ्रंट करके द रॉक WWE WrestleMania में चैंपियनशिप मैच का बन सकते हैं हिस्सा

Ad

कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का चैलेंजर पाने के लिए Elimination Chamber मैच का ऐलान देखने को मिला है। इस मैच में जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और डेमियन प्रीस्ट हिस्सा लेंगे। विजेता को रोड्स के खिलाफ WrestleMania में टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा, जो सही मायने में काफी बड़ी बात है। पहले भी देखा गया है कि चैंपियनशिप मैच आखिरी कुछ हफ्तों में ट्रिपल थ्रेट बन गए हैं। द रॉक अब SmackDown में आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट कर सकते हैं।

रॉक बता सकते हैं कि पिछले साल उन्होंने WrestleMania में रोड्स को पिन किया था और इसी कारण वो अब टाइटल के लिए चैलेंज करने के हकदार हैं। रॉक असल में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं। इसी वजह से वो अपनी पावर का उपयोग करके ऐलान कर सकते हैं कि कोडी रोड्स, Elimination Chamber विजेता और उनके बीच WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट होगा। इस तरह का एंगल साल के सबसे बड़े इवेंट की स्टोरी को एकदम अलग स्तर पर लेकर जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications