3 कारण क्यों The Rock WWE में Roman Reigns के खिलाफ मैच होने पर उन्हें हरा सकते हैं 

WWE, Roman Reigns, The Rock,
क्या रोमन रेंस WWE में द रॉक के खिलाफ हार जाएंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Can Defeat Roman Reigns: द रॉक (The Rock) Bad Blood के जरिए एक बार फिर WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन चुके हैं। फाइनल बॉस इस साल WrestleMania में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे। हालांकि, Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के रोमन को ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए चुनौती देने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। WWE संकेत दे चुकी है कि भविष्य में रोमन vs रॉक आखिरकार हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने पर उन्हें हरा सकते हैं।

Ad

3- WWE मैच के नतीजे को प्रेडिक्टबेल बनाने से रोकने के लिए द रॉक को विजेता बना सकती है

Ad

फैंस WWE में रोमन रेंस vs द रॉक मैच देखने के लिए काफी उत्साहित लग रहे हैं। देखा जाए तो रोमन अपने करियर के दौरान उनका सामना करने वाले लगभग सभी बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं। यही कारण है कि फैंस का मानना है कि रेंस WWE में रॉक से सामना होने पर उन्हें हरा सकते हैं।

हालांकि, कंपनी इतने बड़े मुकाबले के नतीजे को प्रेडिक्टबेल नहीं बनाना चाहेगी। यही कारण है कि वो इस संभावित मैच में फाइनल बॉस को विजेता बनाते हुए फैंस को चौंका सकती है। यह बात तो पक्की है कि अधिकतर फैंस को असली ट्राइबल चीफ की हार पसंद नहीं आएगी।

2- WWE में द रॉक चीटिंग के जरिए रोमन रेंस को हरा सकते हैं

Ad

द रॉक ने इस साल WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान वापसी के बाद हील टर्न ले लिया था। इसके बाद ही उन्हें फाइनल बॉस निकनेम दिया गया था। वहीं, रोमन रेंस ने इस साल SummerSlam में वापसी के बाद बेबीफेस टर्न लिया था और वो आने वाले कुछ सालों तक फेस की भूमिका निभाना जारी रख सकते हैं।

देखा जाए तो रोमन रेंस बेबीफेस होने की वजह से द रॉक के खिलाफ संभावित मैच में शायद ही चीटिंग करेंगे। वहीं, रॉक मैच के दौरान जमकर चीटिंग करते हुए उन्हें हरा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोमन को पुराने दिनों की याद आ सकती है जब वो भी चीटिंग के जरिए मैच जीता करते थे।

1- WWE द रॉक को यादगार विदाई देने के लिए उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ जीत दे सकती है

Ad

द रॉक की WWE में वापसी का सबसे बड़ा कारण रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना है। कईयों का यह भी मानना है कि द रॉक WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के जरिए अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। देखा जाए तो रॉक को इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।

उन्होंने अपने करियर के दौरान कंपनी की सफलता में अहम योगदान दिया है। यही कारण है दिग्गज के लैजेंडरी करियर का हार के जरिए अंत करना सही नहीं रहेगा। इस वजह से WWE द रॉक को यादगार विदाई देने के लिए उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक करने का फैसला कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications