Reasons The Rock Don't Deserve Become World Champion: द रॉक (The Rock) के WWE Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड में वापसी होने की अटकलें हैं। रॉक के कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ कट्टर दुश्मनी को देखते हुए उन्हें भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। यही नहीं, फाइनल बॉस इस संभावित मुकाबले में कोडी को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, द ग्रेट वन को इस टाइटल को जीतने के लिए बुक करना शायद सही नहीं रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करते हैं।
3- द रॉक WWE में नियमित रूप से टाइटल डिफेंड नहीं कर पाएंगे
द रॉक के WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने पर इस टाइटल के डिफेंस को लेकर परेशानी शुरू हो सकती है। देखा जाए तो रॉक 52 साल के हो चुके हैं। फाइनल बॉस का उम्र के इस पड़ाव पर नियमित रूप से टाइटल डिफेंड कर पाना लगभग नामुमकिन काम होगा।
यही नहीं, द रॉक अपने व्यस्त हॉलीवुड करियर की वजह से वर्ल्ड चैंपियन के रूप में WWE में पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। इस वजह से उनका टाइटल रन काफी बेकार साबित होगा। यही कारण है कि रॉक को WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनाने का कोई मतलब नहीं बनता है।
2- द रॉक का WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना किसी को पसंद नहीं आएगा
द रॉक TKO Group के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का मेंबर होने की जगह से एक तरह से WWE के बॉस हैं। यही नहीं, रॉक के पास क्रिएटिव फ्रीडम भी मौजूद है। अगर फाइनल बॉस इस चीज का इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो यह चीज किसी को शायद ही पसंद आएगी।
यही नहीं, पावर का दुरूपयोग करने की वजह से फैंस का द रॉक के प्रति गुस्सा और भी बढ़ जाएगा। देखा जाए तो रॉक पहले ही WWE के महानतम सुपरस्टार्स में से के रूप में जगह बना चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए वर्ल्ड टाइटल जीतने की जरूरत नहीं है।
1- द रॉक का WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना टैलेंटेड रेसलर्स से मौका छिनना होगा
जैसा कि हमने बताया कि द रॉक को कोडी रोड्स के खिलाफ भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कोडी ने चैंपियन के रूप में अपनी पोजिशन काफी मजबूत कर ली है। इस वजह से उनकी बादशाहत खत्म करने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा होगा।
हालांकि, यह सुपरस्टार द रॉक नहीं होने चाहिए। रॉक के हाथों रोड्स की बादशाहत खत्म करना बेकार आईडिया होगा और उन्हें चैंपियन बनने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। यही कारण है कि WWE को दिग्गज की जगह किसी टैलेंटेड रेसलर के हाथों अमेरिकन नाईटमेयर के टाइटल रन का अंत कराना चाहिए।