3 कारण क्यों The Rock WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड में नज़र नहीं आए

WWE SmackDown में The Rock नहीं दिखाई दिए थे (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में The Rock नहीं दिखाई दिए थे (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Absent SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद खास था, क्योंकि यह शो का USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर था। इसमें रोमन रेंस वापस आए। इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी टीवी पर दस्तक दी और नजर आए लेकिन द रॉक (The Rock) के दिखने की उम्मीद लगाए फैंस के हाथ निराशा ही आई थी। अब ऐसा क्यों हुआ है, यह तो फैंस सिर्फ सोच सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको वह 3 कारण बताने वाले हैं, क्यों द रॉक WWE SmackDown में नहीं देखा गया।

Ad

#3 द रॉक WWE के बाहर अपनी कमिटमेंट के चलते नजर नहीं आए थे

Ad

द रॉक ना सिर्फ WWE दिग्गज हैं, बल्कि वह बहुत बड़े हॉलीवुड स्टार हैं। रॉक फिल्मों में भी नजर आते हैं और उन्हें टीवी पर भी कई बार देखा जाता है। दो दशक से सिनेमा के जगत को एंटरटेन करने वाले स्टार के पास काफी कमिटमेंट हो सकती हैं, जिसके चलते उन्हें टीवी पर नहीं दिखाया गया।

वह ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने WrestleMania XL के बाद वाले Raw एपिसोड में आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बताया था कि वह उस समय रिंग से दूर जा रहे हैं लेकिन वापस आने पर वह चैंपियन के पीछे जाएंगे। अब उनका सीजन प्रीमियर एपिसोड में वापस आना पूरी स्टोरी को बर्बाद कर सकता था और शायद उनके पास अपने एक्टिंग के शेड्यूल से फुर्सत भी नहीं होगी।

#2 द रॉक के बिना ही WWE में रोमन रेंस और कड़ी रोड्स की स्टोरी इस समय चलनी चाहिए

Ad

द रॉक इस साल WrestleMania XL में आते समय द फाइनल बॉस नाम का हील किरदार करने लगे थे। वह अगर USA नेटवर्क सीजन प्रीमियर SmackDown एपिसोड में आ जाते तो रोमन रेंस के वापस आने की हाइप और उनकी स्टोरी को नुकसान होता।

रोमन रेंस ना सिर्फ इस एपिसोड के पहले मैच के बाद वापस आए, बल्कि उन्होंने शो के अंतिम सैगमेंट तक सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ Bad Blood 2024 में टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट को भी साइन कर लिया था। इसमें उनके साथ कोडी रोड्स होंगे, जो WrestleMania XL के बिल्डअप के दौरान उनके विरोधी थे। यह स्टोरी बिना द रॉक के ही होनी चाहिए और यह जरूरी है।

#1 कोडी रोड्स-रोमन रेंस के साथ आने से WWE में द रॉक और उनके कजिन के बीच दुश्मनी वाली स्टोरी बेहतर होगी

Ad

फैंस द रॉक और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच देखना चाहते हैं। Day 1 Raw में पीपल्स चैंपियन के नजर आने तथा Royal Rumble के बाद हुए SmackDown में इनका असली ट्राइबल चीफ के साथ जो स्टेयरडाउन हुआ था, उसके बाद यह उम्मीद थी कि इनके बीच WrestleMania XL में एक मैच होगा। वह तो नहीं हो सका लेकिन इस सफर के दौरान रॉक ने रोमन रेंस को एक्नॉलेज किया था।

अब जब रोमन और कोडी रोड्स साथ आकर Bad Blood 2024 में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के साथ मैच लड़ेंगे, तो उसको अधार बनाकर हॉलीवुड स्टार यह कह सकते हैं कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने उन्हें धोखा दिया है। इसके बाद दोनों के बीच एक स्टोरी शुरू हो सकती है। यह वजह हो सकती है, जिसके चलते रॉक SmackDown के USA नेटवर्क सीजन प्रीमियर एपिसोड में नजर नहीं आए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications