WWE फैंस के लिए जरूर ही साल 2022 काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हो रहा है, लेकिन मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन (Roman Reigns) के लिए यह बात अभी तक बिल्कुल नहीं की जा सकती है। रोमन रेंस ने हाल ही में गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज को शिकस्त दी।WWE@WWEHistory-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at days and counting.Acknowledge the .8:00 AM · Jan 16, 2022162112997History-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at 5️⃣0️⃣4️⃣ days and counting.Acknowledge the ☝️. https://t.co/yao4srTPIRरोमन रेंस ने साल 2022 में ही सबसे ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड का अपने नाम किया। साथ ही WrestleMania 38 में उनका बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक मैच होने वाला है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है। यह एक टाइटल टेक्स ऑल मैच होने वाला है और इसी वजह से मैच को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है।इसके सब चीज़ों के बावजूद 2022 में रोमन रेंस के लिए काफी कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से उनके लिए यह साल बिल्कुल अच्छा नहीं जा रहा है। इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कारणों के बारे में बताने वाले हैं।#) WWE में 2022 में रोमन रेंस को अभी तक मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला हैWWE@WWEThe One. The only.Acknowledge him.#RoyalRumble #UniversalTitle @WWERomanReigns6:38 AM · Jan 30, 20223195711The One. The only.Acknowledge him.#RoyalRumble #UniversalTitle @WWERomanReigns https://t.co/w6aOPSosmiरोमन रेंस ने अगस्त 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से ही ज्यादातर समय वो प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। Elimination Chamber 2021, Hell in a Cell 2020 और 2021 ही ऐसे कुछ इवेंट्स थे जिसके मेन इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला देखने को नहीं मिला।हालांकि साल 2022 में अभी तक तीन प्रीमियम लाइव इवेंट हो चुके हैं और किसी भी इवेंट में रोमन रेंस को मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। Day 1 2022 में उनका मैच होना था, लेकिन कोविड के कारण इसे कैंसिल करना पड़ा था। इसके बाद वो Royal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़े थे।यह मैच भी शो के मेन इवेंट में नहीं हुआ, बल्कि यह इवेंट का पहला मैच था। Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में ट्रेडिशनल 30 मैन रंबल मैच हुआ था। इसके बाद Elimination Chamber 2022 में भी रोमन रेंस के मैच के साथ इवेंट की शुरुआत हुई और मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच देखने को मिला था।यह बहुत हैरान करने वाली बात है की रोमन रेंस जैसे मेन इवेंटर को लगातार इतने शो में मेन इवेंट करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि WrestleMania नाईट 2 के जरिए उनका यह सूखा जरूर खत्म होगा।