3 कारण क्यों CM Punk को Paul Heyman से रहस्यमयी फेवर की मांग WWE WrestleMania 41 के बाद करनी चाहिए

WWE
WrestleMania 41 में होगा ट्रिपल थ्रेट मैच (Photo: WWE.com)

Reasons CM Punk Should Demand Favor After WrestleMania: पिछले साल WWE Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में सीएम पंक ने रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम का साथ दिया था। ये पॉल हेमन के कहने पर हुआ। पंक ने बताया कि वो इसके लिए हेमन से फेवर की मांग करेंगे। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। WrestleMania 41 में रोमन, पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। पंक लगातार अब फेवर की बात भी कर रहे हैं। वो इसके जरिए शायद रेंस और हेमन के बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों पंक को हेमन से रहस्यमयी फेवर की मांग WrestleMania 41 के बाद करनी चाहिए।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक को जीत के बारे में सोचना चाहिए

Ad

WWE WrestleMania 41 सीएम पंक के लिए शानदार रहने वाला है। ट्रिपल थ्रेट मैच मेन इवेंट में होगा। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में ये बात बताई गई। अपने WWE करियर में पहली बार WrestleMania का मेन इवेंट पंक करेंगे। उन्हें जब ये बात पता चली तो वो रोने लग गए थे।

WrestleMania 41 में पंक को फेवर से ज्यादा अपनी क्लीन जीत की ओर ध्यान लगाना चाहिए। ऐसा ना हो कि इसके चलते वो मैच गंवा दें। करियर के पहले मेन इवेंट में पंंक धमाकेदार जीत हासिल करेंगे तो ये चीज सभी को आगे याद रहेगी। द बेस्ट इन द वर्ल्ड को रोमन और रॉलिंस को धराशाई करने के बारे में ही सोचना चाहिए।

#2 WWE WrestleMania 41 के बाद हो सकता है बड़ा फायदा

Ad

WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का क्लीन निर्णय निकल जाए और इसके बाद चीजें आगे बढ़ेंगी तो सही रहेगा। वहां पर किसी खास मौके पर सीएम पंक अपने फेवर की मांग पॉल हेमन से कर सकते हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि स्टोरी लंबी जा सकती है।

कहानी अगर लंबी जाएगी तो इसका तगड़ा फायदा SummerSlam में हो सकता है। WWE को भी अपने फायदे के बारे में सोचना चाहिए। पंक और हेमन को टीवी पर लगातार बनाए रखने के लिए भी ये काम WrestleMania 41 के बाद होना जरूरी है।

#1 WWE WrestleMania 41 के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर जा सकते हैं

Ad

WrestleMania 41 में फेवर के जरिए रोमन रेंस को पॉल हेमन द्वारा धोखा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं होगा। मेनिया के बाद रेंस का ब्रेक पर जाना लगभग तय है। उनकी वापसी भी देरी से ही होगी।

फेवर का खुलासा अगर मेगा इवेंट में ही हो जाएगा तो फिर आगे की स्टोरी गड़बड़ हो जाएगी। रेंस ही रिंग में मौजूद नहीं रहेंगे तो मजा नहीं आएगा। ये काम तब हो सकता है जब रोमन वापसी करें। इसके बाद आगे जाकर बड़ा मैच तय किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications