3 कारण क्यों Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में CM Punk-Seth Rollins के बीच मैच बुक करना WWE की बड़ी गलती है

WWE
WWE ने की बड़ी घोषणा (Photo: WWE.com)

Reasons Booking CM Punk vs Seth Rollins Match is Big Mistake: 6 जनवरी, 2025 को WWE के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि Raw का Netflix में डेब्यू होगा। कंपनी ने इसे धमाकेदार बनाने के लिए कमर कस ली है। फैंस को बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं। पिछले कुछ समय से सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस की राइवलरी भी Raw में चल रही है। WWE ने इनके बीच मैच का ऐलान कर दिया है। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रेड ब्रांड के Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक और रॉलिंस के बीच मैच बुक करना WWE की बड़ी गलती है।

Ad

#3 WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच से हो सकता है सीएम पक-सैथ रॉलिंस को नुकसान

Ad

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच भी होने वाला है। आप सभी जानते हैं कि ब्लडलाइन की स्टोरी मौजूदा समय में तगड़ी चल रही है। ऊपर से रेंस और सोलो के बीच मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।

ट्राइबल कॉम्बैट मैच की वजह से सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मुकाबला फैंस का ज्यादा ध्यान आकर्षित नहीं कर पाएगा। हो सकता है कि लोग रेंस और सोलो के मैच को लेकर बहुत उत्सुक हों। इस लिहाज से देखा जाए तो पंक और रॉलिंस के मैच को बुक करना बड़ी गलती है।

#2 WWE के आगामी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में होना चाहिए था सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच

Ad

वैसे सभी ने सोचा था कि सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का मैच WrestleMania 41 में देखने को मिलेगा लेकिन कंपनी ने इसका प्लान पहले ही बना दिया। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में शायद पंक और रॉलिंस के मैच को ज्यादा हाइप नहीं मिल पाएगा।

दोनों के बीच मुकाबला अगर Royal Rumble 2025 या WrestleMania 41 में बुक किया जाता तो मजा आता। WWE यूनिवर्स का पूर्ण समर्थन देखने को मिलता। दोनों स्टार्स का रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने इनके मैच को बुक करने में थोड़ी जल्दबाजी कर दी।

#1 क्या WWE रिंग में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच को मिल पाएगा ज्यादा समय?

Ad

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड को WWE ने बड़ा बनाने का प्लान बनाया है। शो में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कुछ स्टोरीलाइन को रोचक अंदाज में आगे बढ़ाया जा सकता है। इंजरी से जूझ रहे स्टार्स की वापसी भी हो सकती है। साफ है कि तीन घंटे के शो में बहुत कुछ होने वाला है।

सवाल ये खड़ा होता है कि इतनी चीजें होने के बाद क्या सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच को ज्यादा समय मिल पाएगा। चीजों को देखते हुए तो ये बिल्कुल भी मुमकिन नहीं लग रहा है। इस वजह से भी Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में दोनों के बीच मैच बुक करना WWE की बड़ी गलती हो सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications