Reasons Why Cody Rhodes Lose Title Before 2024 End: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से उनका टाइटल रन अच्छा चल रहा है। एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में वो काम कर रहे हैं। WWE ने उनके ऊपर भरोसा जताया है तो उन्हें अपना शत प्रतिशत देना ही पड़ेगा। साल 2024 में अभी तक कंपनी में काफी रोमांचक चीजें हुई हैं। साल खत्म होते-होते कोडी अपना टाइटल भी गंवा सकते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों रोड्स 2024 के अंत से पहले अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार सकते हैं।#3 WWE दिग्गज रोमन रेंस ने भर दी है हुंकारBad Blood 2024 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मुकाबला जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से होगा। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन ने वादा किया है कि वो Bad Blood में कोडी का पूरा साथ देंगे। हालांकि, उन्हें ये भी क्लियर किया है कि उसके बाद वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। रोमन रेंस के इस बयान के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं कि कोडी और रोमन के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। नवंबर में होने वाले Crown Jewel इवेंट में दोनों के बीच टाइटल के लिए मैच हो सकता है। वहां पर कोडी अपना टाइटल गंवा सकते हैं। #2 WWE ने हाल ही में किया था पोस्टर रिलीज View this post on Instagram Instagram PostWWE ने हाल ही में Saturday Night's Main Event शो की कंपनी में वापसी का ऐलान किया। 14 दिसंबर, 2024 को इसका आयोजन किया जाने वाला है। इस इवेंट के पोस्टर में रोमन रेंस समेत कुछ बड़े स्टार्स को शामिल किया गया है। कंपनी इसे बहुत खास बनाना चाहती है।अगर आप पोस्टर में नज़र डालेंगे तो कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नहीं है। वो बिना टाइटल के दिख रहे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि वो अपनी चैंपियनशिप शो से पहले गंवा देंगे। ऐसा हुआ तो फिर ये बहुत बड़ा झटका कोडी के लिए होगा।#1 WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस किसी बड़े मौके पर दे सकते हैं धोखाकेविन ओवेंस का पिछले कुछ समय से कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न टीज किया जा रहा है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने चेयर उठाकर कोडी के ऊपर वार करने की सोची लेकिन फिर प्लान बदल दिया। रोड्स का रोमन के साथ आ जाना भी केविन को अच्छा नहीं लग रहा है। वो बहुत गुस्से में दिखाई दिए।केविन अब शायद किसी बड़े मौके का इंतजार कर रहे हैं जब वो कोडी को धोखा दें। हो सकता है कि रोड्स के आगामी टाइटल डिफेंस में वो ये कारनामा करें। उनकी वजह से रोड्स अपना टाइटल गंवा सकते हैं। ये चीज फैंस को Crown Jewel या Survivor Series 2024 में देखने को मिल सकती है।