3 कारण क्यों WWE में Roman Reigns को धोखा देकर Paul Heyman ने The Rock-John Cena से हाथ मिला लेना चाहिए

WWE
पॉल हेमन कर सकते हैं बड़ा कारनामा (Photo: WWE.com)

Reasons Paul Heyman Should Betray Roman Reigns: WWE Elimination Chamber में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो कभी ऐसा करेंगे। अब उनके इस कदम से रोड टू WrestleMania 41 मजेदार हो गया है। आए दिन कोई ना कोई सरप्राइज फैंस को मिल रहा है। रोमन रेंस भी बहुत जल्द WWE टीवी पर वापसी करने वाले हैं। उनके अगले कदम पर भी सभी की नज़रें रहेंगी। कहा जा रहा है कि मेगा इवेंट में उनका मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE में रेंस को धोखा देकर हेमन ने द रॉक और जॉन सीना से हाथ मिला लेना चाहिए।

Ad

#3 WWE दिग्गज पॉल हेमन की वजह से द रॉक और जॉन सीना और ज्यादा मजबूत हो सकते हैं

Ad

वैसे तो द रॉक और जॉन सीना को मजबूती की जरूरत नहीं है लेकिन WWE में पॉल हेमन का भी अपना औरा है। हेमन अगर दोनों के साथ जुड़ते हैं तो इन्हें और ज्यादा शक्तिशाली बना सकते हैं। हेमन के कारनामों के बारे में आप सभी जानते हैं।

पॉल के साथ आजतक जिसने भी काम किया है उसने तगड़ी सफलता हासिल की। मौजूदा समय में रोमन रेंस इसका सबसे बड़े उदाहरण है। रॉक, सीना और हेमन एक साथ नज़र आएंगे तो फिर मजा आ जाएगा। कंपनी को इस प्लान के बारे में विचार करना चाहिए।

#2 WWE टीवी पर पॉल हेमन को ज्यादा समय बिताने का मिलेगा मौका

Ad

WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है। पूरे साल उनका जलवा देखने को मिलने वाला है। WrestleMania 41 के बाद का शेड्यूल भी उनका सामने आ गया है। रॉक भी बीच-बीच में आकर फैंस को सरप्राइज देते रहेंगे।

रोमन रेंस अब ज्यादा ब्रेक ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि वो कुछ खास मौकों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में पॉल हेमन के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है। वो भी WWE टीवी से गायब रहेंगे। अगर वो सीना-रॉक के साथ जाते हैं तो फिर उन्हें ज्यादा से ज्यादा टीवी पर बने रहने का मौका मिलेगा। इससे कहीं ना कहीं कंपनी को भी फायदा होगा।

#1 पॉल हेमन के रोमन रेंस को धोखा देने से WWE के लिए आगे का रास्ता आसान हो सकता है

Ad

पॉल हेमन अगर रोमन रेंस को धोखा देकर द रॉक और जॉन सीना के साथ जाते हैं तो फिर ये बहुत बड़ी खबर होगी। जैसे सीना के हील टर्न से सब हैरान हो गए हैं वैसा ही कुछ हेमन को लेकर भी होगा। हेमन द्वारा किए गए इस कारनामे से कंपनी का आगे का रास्ता आसान हो सकता है।

हेमन की वजह से एक शानदार स्टोरी सामने निकल कर आ सकती है। रोमन भी रॉक और सीना के खिलाफ राइवलरी में शामिल हो सकते हैं। इस स्टोरी से कंपनी को अपने आप फायदा होगा। WWE इसकी वजह से फैंस का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications