3 कारण क्यों Roman Reigns को WWE Survivor Series WarGames मैच में Bron Breakker को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए

WWE
क्या WWE Survivor Series का हिस्सा बनेंगे ब्रॉन ब्रेकर? (Photo: WWE.com)

Reasons Why Roman Reigns Should Recruit Bron Breakker: WWE Survivor Series 2024 में नई और असली ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच होगा। दोनों टीमों में इस समय चार-चार सदस्य मौजूद हैं। 5वें मेंबर की तलाश जारी है। सवाल खड़ा हो रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम में कौन शामिल होगा। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने इस काम के लिए मना कर दिया। सैमी ज़ेन और द उसोज़ ने ब्रॉन ब्रेकर से भी संपर्क किया। वैसे देखा जाए तो रॉलिंस की तुलना में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन असली ट्राइबल चीफ के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों रोमन को ब्रेकर को WarGames मैच में अपने 5वें सदस्य के रूप में रिक्रूट करना चाहिए।

Ad

#3 रोमन रेंस के वाइजमैन और WWE दिग्गज पॉल हेमन दिखा चुके हैं भरोसा

youtube-cover
Ad

WWE में पॉल हेमन का बहुत बड़ा नाम है। रोमन रेंस के वाइजमैन को प्रोफेशनल रेसलिंग में कुछ बेहतरीन टैलेंट्स के साथ काम करते हुए देखा गया है। रोमन की सफलता के पीछे भी उनका ही हाथ है। हेमन जिसके साथ भी कार्य करते हैं उसे सफल बनाकर ही छोड़ते हैं।

पिछले साल 10 अक्टूबर को हुए NXT के शो में हेमन को ब्रॉन ब्रेकर के साथ काम करते हुए देखा गया था। इसका मतलब है कि हेमन को ब्रेकर में आगे के लिए कुछ संभावनाएं नज़र आ रही हैं। इस वजह से Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में टीम रेंस के लिए ब्रेकर बिल्कुल उपयुक्त हो सकते हैं। कंपनी को भी इस बारे में जरूर सोचना चाहिए।

#2 WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस को मिल सकता है फायदा

youtube-cover
Ad

ब्रॉन ब्रेकर जब भी रिंग में कदम रखते हैं तो वो अपने दुश्मनों को धराशाई कर देते हैं। Raw में उन्होंने अभी तक अपना दबदबा बनाया है। छोटे से करियर में दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनकर वो खुद को साबित कर चुके हैं। ब्रेकर अगर Survivor Series का हिस्सा बनते हैं तो फिर वो और नाम कमा सकते हैं।

ब्रेकर नाम कमाने के लिए भूखे हैं तो रोमन रेंस को उन्हें रखने से काफी फायदा होगा। ब्रेकर जीत हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। WarGames मैच में रोमन और उनके साथियों की वो अच्छी मदद कर सकते हैं। ब्रेकर के तगड़े एक्शन को देखते हुए जरूर उनकी टीम रेंस में जगह बनती है।

#1 क्या WWE Survivor Series में रोमन रेंस की बेबीफेस टीम का हिस्सा बनेंगे ब्रॉन ब्रेकर?

youtube-cover
Ad

Raw में एक मुख्य हील के रूप में ब्रॉक ब्रेकर काम कर रहे हैं। हील के रूप में उनका कार्य सभी को पसंद आया है। कोई सोच सकता है कि अगर वो फेस बन जाएं तो उन्हें कितना पॉप मिलेगा। रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन बेबीफेस है तो ब्रेकर को उनके साथ डालकर फैंस का पसंदीदा बनाया जा सकता है।

ये संभावित फेस टर्न ब्रेकर के फ्यूचर के लिए अच्छा हो सकता है। WWE यूनिवर्स उनके हील रन की तारीफ कर चुका है। फेस के तौर पर भी वो सही काम करेंगे। इस वजह से उन्हें एक बड़ा मौका देना चाहिए और इसके लिए सबसे अच्छी जगह Survivor Series है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications