WWE के पीपीवी समरस्लैम 2020 के शो का शानदार समापन हो चुका है। इस शो की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है। शो की बुकिंग WWE ने पहले ही काफी बेहतरीन की थी लेकिन जिस तरह से यह शो हुआ है उसमें यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने फैंस को एक यादगार पीपीवी दिया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे रेसलर्स को बहुत मिस करते हैंसमरस्लैम में द फीन्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए एक यादगार मैच दिया। द फीन्ड ने एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लिया जिसकी मांग फैंस काफी समय से कर रहे थे। View this post on Instagram #TheFiend has become the NEW #UniversalChampion! #SummerSlam @romanreigns #WWEThunderDome A post shared by WWE (@wwe) on Aug 23, 2020 at 7:25pm PDTइस मुकाबले के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात रोमन रेंस की वापसी रही। रोमन रेंस पिछले काफी समय से WWE से दूर थे और समरस्लैम में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और स्ट्रोमैन दोनों पर हमला किया। द फीन्ड अब नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं और आने वाले समय में वह रोमन के साथ दुश्मनी में शामिल हो सकते हैं। View this post on Instagram THE BIG DOG IS BACK!! #SummerSlam A post shared by WWE (@wwe) on Aug 23, 2020 at 7:13pm PDTफिलहाल इस ऑर्टिकल में हम द फीन्ड के समरस्लैम 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 3 बडे़ कारणों पर नज़र डालेंगे।3. WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सफर कुछ खास नहीं रहाब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले दो सालों से यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक जा रहे थे। उन्हें WWE कई बार टाइटल के लिए बुक कर चुकी थी लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रेसलमेनिया 36 में वह पल आ गया जब कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल जीतने के लिए बुक किया।रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद लगा कि स्ट्रोमैन के लिए यह अच्छी बात होगी लेकिन एक चैंपियन के रूप में वह ज्यादा सफल नहीं हुए। न ही उन्होंने बड़े मौकों पर टाइटल डिफेंड किया और न फैंस ने उन्हें एक चैंपियन की तरह प्रतिक्रिया दी।ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सफर कुछ खास नहीं रहा।ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के दोस्त हैं