रॉ के एपिसोड ने फैंस का दिल जीत लिया। देखकर लग रहा है कि पॉल हेमन ने अपना काम शुरू कर दिया है और अब WWE को नई शुरुआत मिल चुकी है। WWE ने रॉ के एपिसोड में अच्छे मैच और सैगमेंट करवाकर फैंस को खुश कर दिया। रॉ का यह एपिसोड बहुत लंबे समय बाद शायद सबसे अच्छा शो रहा है। पिछले कुछ समय से रेटिंग्स लगातार गिर रही थी इसलिए WWE को कुछ बड़े निर्णय लेने की जरूरत थी और कुछ ऐसा ही हुआ। रॉ देखकर साफ हो गया कि WWE बहुत कुछ कर सकती है।कई सारे खास सैगमेंट की वजह से हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड में हुई 3 सबसे अच्छी चीज़ों के बारे में जिसने इस एपिसोड को लंबे समय बाद बढ़िया शो बनाया।ये भी पढ़ें:- Raw में 2 पावरहाउस रैसलर्स ने तोड़ी बड़ी स्क्रीन, दोनों पहुंचे अस्पताल#3 एजे स्टाइल्स का हील टर्नDamn that Styles Clash from the top rope wow by #AJStyles #RAW pic.twitter.com/HD8w6JAyQR— Team AJ Styles (@KingStylesClash) July 2, 2019WWE में डेब्यू के बाद एजे स्टाइल्स ने हील का कैरेक्टर निभाया था लेकिन थोड़े समय बाद वह स्मैकडाउन के फेस बन गए थे। उन्होंने फेस के रूप में अच्छा काम किया था लेकिन सुपरस्टार शेक-अप के बाद फैंस उन्हें हील के रूप में देखना चाहते थे।इसके बाद द क्लब भी रॉ पर आ गया और कई सारे लोगों ने पहले से ही अनुमान लगा लिया था कि WWE ने तीनों सुपरस्टार्स को साथ में लाने के लिए ही एक ब्रांड पर रखा है। इसके बाद पिछले कुछ हफ़्तों से WWE ने भी इसके हिंट दिए थे।रॉ के एपिसोड में एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार का हील टर्न काफी बड़ी बात है। WWE का यह निर्णय अच्छा था और इसने आज के एपिसोड को खास बनाने में मदद की। फैंस अब आने वाले समय मे स्टाइल्स को हील के रूप में देखने मे रुचि दिखाएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं