3 कारण क्यों The Rock को WWE में WrestleMania 41 से पहले सिंगल्स मैच जरूर लड़ना चाहिए

WWE
क्या WWE WrestleMania 41 में दिखेगा द रॉक का धमाल? (Photo: WWE.com)

Reasons Why The Rock Should Fight Singles Match: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अभी लंबा समय है लेकिन इसे लेकर अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। द रॉक (The Rock) मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये एक रहस्य है। इसके बावजूद सभी को उम्मीद है कि उनका जलवा अगले साल देखने को मिलेगा। कोडी रोड्स या रोमन रेंस के साथ उनके मैच की संभावनाएं हैं। WrestleMania XL में इस साल उन्होंने रोमन के साथ मिलकर मैच लड़ा था। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों द ग्रेट वन को WWE रिंग में WrestleMania 41 से पहले सिंगल्स मैच जरूर लड़ना चाहिए।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 से पहले खुद को मजबूती देने के लिए

Ad

WWE का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania होता है। लाखों फैंस के सामने परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात होती है। इवेंट में एक्शन के साथ-साथ रेसलर्स को अपना आत्मविश्वास भी बनाए रखना होता है। ये तब होता है जब आप इससे पहले लगातार तगड़े एक्शन में हों।

WrestleMania 41 में अगर द रॉक का सिंगल्स मैच होता है तो फिर उन्हें भी खुद को तैयार करना होगा। अपना मनोबल उन्होंने ऊपर उठाना होगा। इसके लिए मेनिया से पहले अगर वो किसी बड़े मैच में जीत हासिल करते हैं तो फायदा होगा। वो एक अलग आत्मविश्वास के साथ WrestleMania 41 में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

#2 WWE रिंग में लंबे समय से द रॉक ने नहीं लड़ा सिंगल्स मैच

youtube-cover
Ad

आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन द रॉक ने साल 2016 में WWE में अपना अंतिम सिंगल्स मैच लड़ा था। 8 साल से फैंस उनके वन-ऑन-वन मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय से उन्होंने मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है तो डायरेक्ट WrestleMania 41 में परफॉर्म करना बड़ी गलती हो सकती है और ये किसी को भी मंंजूर नहीं होगी।

गलतियों को सुधारने और अपने आपको सिंगल्स मैच में परिपक्व बनाने के लिए अगले साल मेनिया से पहले द रॉक ने मुकाबला लड़ना चाहिए। इससे कहीं ना कहीं उनको और कंपनी को बहुत फायदा होगा। द ग्रेट वन को इस बारे में विचार करना चाहिए।

#1 रोड टू WWE WrestleMania 41 का रोमांच बढ़ाने के लिए

Ad

WWE Royal Rumble 2025 के बाद द रॉक को लेकर कई चीजें क्लियर हो जाएंगी। हो सकता है कि WrestleMania 41 के लिए उनके प्रतिद्वंदी का ऐलान हो जाए। इस साल रोड टू WWE WrestleMania XL के दौरान कोडी के साथ द रॉक ने अच्छा काम किया था।

द रॉक को रोड टू WWE WrestleMania 41 का रोमांच दोगुना करने के लिए भी सिंगल्स मैच लड़ना चाहिए। उनकी वजह से फैंस की उत्सुकता बनी रहेगी। बिजनेस और टिकटों में भी गजब की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications