Reasons Cody Rhodes shouldn't Wrestle until Royal Rumble: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय टीवी से दूर हैं। उनको फैंस देखना पसंद करते हैं लेकिन कई बार किसी का नज़र ना आना भी फायदेमंद होता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर बात करें कोडी तो की तो उन्हें यह मौका मिला है जिसके दौरान ना नजर आकर वह अपने लिए और बेहतर मौके बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Royal Rumble 2025 तक Cody Rhodes को मैच नहीं लड़ना चाहिए।#3 WWE Saturday Night's Main Event 2024 में केविन ओवेंस के कोडी रोड्स पर हमले को और सैल करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने WWE Saturday Night's Main Event 2024 में कोडी रोड्स को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इसमें हार मिलने के बाद वह अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने रोड्स पर पाइलड्राइवर मूव हिट कर दी थी जिसके बाद से चैंपियन को फैंस ने स्क्रीन पर नहीं देखा है। अब अगर WWE चाहती है कि इस हमले का प्रभाव ज्यादा लगे तो उसके लिए द अमेरिकन नाइटमेयर का टीवी से दूर रहना ही बढ़िया है। यह उस हमले को सैल करने का अच्छा तरीका है।#2 कोडी रोड्स WWE टीवी पर नज़र आकर स्टोरी को बढ़ा सकते हैं लेकिन मैच से दूर रहकर वह इसकी जरूरत को और बढ़ा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स पहले WWE रेसलर नहीं हैं जिन्हें 2024 में चोट लगी है। सीएम पंक भी Royal Rumble 2024 में चोटिल हुए थे लेकिन फिर भी वह ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरी को आगे बढ़ा रहे थे। रोड्स भी इसी तरह से टीवी पर नजर आकर केविन ओवेंस के साथ अपनी स्टोरी आगे बढ़ा सकते हैं। इससे फैंस को भी रोड्स टीवी पर देखने को मिलेंगे और कोई यह नहीं कह सकता कि द अमेरिकन नाइटमेयर भला अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड क्यों नहीं कर रहे हैं। अगर यह फ्यूड Royal Rumble 2025 तक बिना किसी मुकाबले के होता है तो उससे स्टोरी को लाभ मिलेगा।#1 कोडी रोड्स को लेकर केविन ओवेंस WWE फैंस से बात कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स खुद को WWE का फाइटिंग चैंपियन बताते हैं। जब रोड्स कुछ समय के लिए या तो टीवी पर नहीं दिखाई देंगे या फिर कोई टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे तो इसका इस्तेमाल केविन ओवेंस अपनी स्टोरी में कर सकते हैं। वह WWE फैंस से पूछ सकते हैं कि रोड्स कैसे फाइटिंग चैंपियन हैं जो कभी नजर नहीं आते और ना ही टाइटल के लिए किसी को मौका देते हैं। यह उनके उस तरीके को फायदा देगा जहां पर वह ना सिर्फ रोड्स बल्कि इसी बहाने ट्रिपल एच से भी जुड़ी स्टोरी कर सकते हैं। Saturday Night's Main Event 2024 में जब केविन ने रोड्स पर हमला किया था तो उनकी ट्रिपल एच से झड़प हो गई थी।