Reasons Roman Reigns Should Interfere: WWE Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। मेंस Elimination Chamber मैच बहुत ही खतरनाक होगा। जॉन सीना, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी का कोई समय तय नहीं है। आगामी इवेंट में वो अचानक एंट्री कर सभी को सरप्राइज दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रेंस को Elimination Chamber मैच में जरूर दखलअंदाजी करनी चाहिए।#3 Elimination Chamber मैच में WWE स्टार सैथ रॉलिंस से बदला ले सकते हैं रोमन रेंसElimination Chamber मैच का हिस्सा सैथ रॉलिंस भी हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मेंस रॉयल रंबल मैच में रिंग के बाहर रोमन रेंस का बहुत ही बुरा हाल कर दिया था। सैथ ने अपना आपा खोते हुए रोमन को दो तगड़े स्टॉम्प लगाए।रोमन और सैथ का इतिहास आप सभी को पता है। रेंस जरूर अब रॉलिंस से बदले के मूड में होंगे। इसके लिए सबसे बेस्ट जगह आगामी Elimination Chamber मैच है। सैथ को सबक सिखाने के लिए इस मुकाबले में ट्राइबल चीफ ने जरूर दखलअंदाजी करनी चाहिए।#2 WWE WrestleMania 41 का मैच सेटअप करने के लिए रोमन रेंस को आना चाहिएWrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोमन रेंस का मैच मेगा इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक से होगा। आपको बता दें रॉयल रंबल मैच में पंक ने सैथ और रेंस को एक साथ एलिमिनेट किया था।Elimination Chamber मैच में दखलअंदाजी कर WrestleMania 41 के लिए बड़ा मैच सेटअप रोमन रेंस कर सकते हैं। ये एकदम परफेक्ट जगह उनके लिए होगी। ऐसा हुआ तो फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अगर वो दखल देते हैं तो फिर आगे के लिए कुछ नई कहानियां सामने निकलकर आ सकती हैं।#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस को कनाडा के फैंस को सरप्राइज देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postकनाडा की जनता ने हमेशा WWE रेसलर्स को प्यार दिया है। सोचिए अगर Elimination Chamber मैच में रोमन रेंस आ गए तो क्या होगा। एरीना का माहौल ही बदल जाएगा। फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।फैंस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रोमन को बड़े मुकाबले में दखलअंदाजी जरूर करनी चाहिए। उनका म्यूजिक बजते ही मैच में शामिल सुपरस्टार्स भी हक्के-बक्के हो सकते हैं। WWE को जरूर उन्हें बुक कर सभी को बड़ा सरप्राइज देना चाहिए। इससे कहीं ना कहीं व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।