Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड किए हुए 953 दिन हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि ट्राइबल चीफ यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने में कामयाब रहेंगे। बता दें, रोमन रेंस को पिन या सबमिशन के जरिए हार मिले कई साल हो चुके हैं।इसकी बड़ी वजह यह है कि रोमन रेंस ने मौजूदा समय में अपने मैचों को जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, अधिकतर फैंस को रोमन का चीटिंग के जरिए मैच जीतना पसंद नहीं आ रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE रोमन रेंस को अधिकतर मैच चीटिंग के जरिए जीतने के लिए बुक करती है।3- WWE में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदियों को नुकसान होने से बचाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान ब्रॉक लैसनर, ऐज, ड्रू मैकइंटायर, कोडी रोड्स जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। रोमन रेंस को इन सुपरस्टार्स को हराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, उन्हें जीत हासिल करने के लिए चीटिंग का सहारा लेना पड़ा था।WWE रोमन रेंस को अधिकतर मैचों में चीटिंग के जरिए इसलिए बुक कर रही है ताकि उनके खिलाफ हारने वाले सुपरस्टार्स को कम-से-कम नुकसान हो। देखा जाए तो रोमन रेंस के खिलाफ चीटिंग के जरिए हारने वाले सुपरस्टार्स को फैंस का काफी सपोर्ट मिलता है और इससे उन्हें अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में भी मदद मिलती है।2- WWE में रोमन रेंस के प्रति फैंस के मन में नफरत बनाए रखने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में रोमन रेंस इस वक्त सबसे बड़े विलन बन चुके हैं और कई बार ऑन-स्क्रीन उनका खतरनाक रूप देखने को मिल चुका है। ऐसा लग रहा है कि WWE नहीं चाहती है कि फैंस के मन में रोमन रेंस के प्रति नफरत कम हो। इससे ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर पर काफी असर पड़ सकता है।शायद यही कारण है कि WWE रोमन रेंस को उनके अधिकतर मैच चीटिंग के जरिए जीतने के लिए बुक करती है। फैंस को रोमन रेंस का इस तरह मैच जीतना पसंद नहीं आता है और उनके मन में ट्राइबल चीफ के प्रति नफरत बनी रहती है। शायद यही वजह है कि रोमन रेंस आज इतने बड़े हील सुपरस्टार बन पाए हैं।1- WWE में द ब्लडलाइन के डोमिनेंस को दिखाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन की मदद से रोमन रेंस ने WWE में पूरी तरह से अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। रोमन रेंस जब भी मुश्किल में होते हैं तो द उसोज़ और सोलो सिकोआ उनकी मदद करने के लिए हाजिर हो जाते हैं। रोमन रेंस के मैचों के दौरान भी द ब्लडलाइन अक्सर ही नज़र आते हैं।यही कारण है कि रोमन रेंस के कई बड़े मैचों में जीत में द ब्लडलाइन मेंबर्स की अहम भूमिका रही है। इस चीज़ के जरिए WWE ने द ब्लडलाइन के डोमिनेंस को दिखाया है। इसके जरिए WWE की तरफ से यह भी संदेश दिया गया है कि द ब्लडलाइन के होते हुए रोमन रेंस को हराना नामुमिकन है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।