Bobby Lashley: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की आखिरकार वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) के साथ नया फैक्शन बनाने के संकेत दिए थे। ब्लू ब्रांड में बॉबी लैश्ले का नया फैक्शन टीज़ किए जाने के बाद से ही फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।ऐसा लग रहा है कि WWE के पास बॉबी लैश्ले के इस संभावित फैक्शन के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। यही कारण है कि इस फैक्शन को WWE में काफी सफलता मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने बॉबी लैश्ले का नया फैक्शन तैयार करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।3- WWE शायद इस नए फैक्शन के जरिए हर्ट बिजनेस को मिली सफलता को दोहराना चाहती है View this post on Instagram Instagram PostWWE में साल 2020 में हर्ट बिजनेस अस्तित्व में आई थी। इस फैक्शन में बॉबी लैश्ले के अलावा सेड्रिक एलेक्जेंडर, शेल्टन बेंजामिन और MVP मौजूद थे। इस फैक्शन का करीब 2 सालों तक WWE में दबदबा देखने को मिला था और यह फैक्शन आखिरकार टूट गया था। फैंस को हर्ट बिजनेस फैक्शन काफी पसंद आया था और कई फैंस आज भी इस फैक्शन की मांग कर रहे हैं।WWE भी शायद हर्ट बिजनेस को मिली सफलता को दोहराना चाहती है। शायद यही कारण है कि उन्होंने बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का नया फैक्शन तैयार करने का फैसला कर लिया है। देखा जाए तो अगर बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को फैक्शन के रूप में अच्छी बुकिंग मिलती है तो यह फैक्शन कम समय में ही WWE के सबसे डोमिनेंट फैक्शंस में से एक बन सकती है।2- द ब्लडलाइन के टूटने की स्थिति में WWE SmackDown को नए टॉप फैक्शन की जरूरत पड़ने वाली है View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन एक वक्त ना केवल SmackDown बल्कि पूरे WWE की टॉप फैक्शन हुआ करती थी। हालांकि, यह फैक्शन अब टूट रही है और अब इस फैक्शन में केवल रोमन रेंस, सोलो सिकोआ & पॉल हेमन रह गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले समय में सोलो सिकोआ भी रोमन रेंस का साथ छोड़कर द ब्लडलाइन का अंत कर सकते हैं।इस स्थिति में WWE SmackDown को एक नए टॉप फैक्शन की जरूरत पड़ेगी। शायद यही कारण है कि WWE ने बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का फैक्शन तैयार करने का फैसला कर लिया है। देखा जाए तो यह फैक्शन बनाए जाने की वजह से बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा।1- WWE शायद बॉबी लैश्ले का ब्रे वायट के नए फैक्शन के साथ फिउड कराने की तैयारी कर रही है View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 39 के बिल्ड-अप के दौरान बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट के बीच फिउड देखने को मिल रहा था। हालांकि, ब्रे वायट के अचानक ब्रेक पर जाने की वजह से इस फिउड को बीच में ही रोकना पड़ा था। बता दें, जब ब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में वापसी की थी तो उन्होंने अपना नया फैक्शन तैयार करने के संकेत दिए थे।अभी तक अंकल हाउडी ने ही ब्रे वायट के फैक्शन को जॉइन किया है लेकिन संभव है कि वापसी के बाद ब्रे वायट अपने फैक्शन में एक या उससे ज्यादा नए मेंबर्स को इंट्रोड्यूस करा सकते हैं। खबर यह भी है कि ब्रे वायट वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के साथ फिउड जारी रखेंगे। हालांकि, बॉबी लैश्ले अकेले शायद ही ब्रे वायट के फैक्शन का सामना कर पाएंगे और शायद यही कारण है कि WWE ने बॉबी लैश्ले का फैक्शन तैयार करने के संकेत दिए हैं।