Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) इस वक्त रॉ (Raw) में आईसी चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में आईसी चैंपियन के रूप में ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। बता दें, गुंथर सबसे ज्यादा दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं।इससे पहले यह रिकॉर्ड WWE दिग्गज हॉन्की टॉन्क मैन के नाम था। सभी जानना चाहते हैं कि अब गुंथर का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE आईसी चैंपियन गुंथर को अब अपना टाइटल हार जाना चाहिए।3- WWE सुपरस्टार गुंथर को आईसी चैंपियन के रूप में अब ज्यादा कुछ करना नहीं रह गया है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि गुंथर सबसे ज्यादा दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं। गुंथर के आईसी चैंपियन बनने से पहले इस टाइटल को काफी खराब बुकिंग दी गई थी। यही कारण है कि WWE में आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू काफी कम हो गई थी।हालांकि, गुंथर के इतने लंबे समय तक आईसी टाइटल होल्ड करने की वजह से इस चैंपियनशिप को हुए नुकसान की भरपाई हो चुकी है। देखा जाए तो गुंथर को अब आईसी चैंपियन के रूप में ज्यादा कुछ करना नहीं रह गया है। यही कारण है कि अब WWE को गुंथर से आईसी चैंपियनशिप वापस लेते हुए उन्हें नई स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए।2- गुंथर को टाइटल हारने के लिए बुक करके WWE नया स्टार तैयार कर सकती है View this post on Instagram Instagram Postआईसी चैंपियन गुंथर को अभी तक मेन रोस्टर में कोई भी सुपरस्टार पिन या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है। सभी यह जानना चाहते हैं कि मेन रोस्टर में गुंथर को पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हराने वाला पहला सुपरस्टार कौन बनेगा। यह बात तो पक्की है कि गुंथर को हराने वाला सुपरस्टार सुर्खियों में आ जाएगा।हाल ही में चैड गेबल को गुंथर के खिलाफ दो आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। चैड गेबल इन मैचों में गुंथर से टाइटल नहीं जीत पाए लेकिन गुंथर को जबरदस्त टक्कर देने की वजह से उनकी फैंस के बीच लोकप्रियता जरूर बढ़ गई है। यह चीज़ दर्शाती है कि अगर WWE किसी रेसलर को सही तरह बिल्ड करके उसे गुंथर को हराने के लिए बुक करती है तो वो रेसलर कंपनी में बड़ा स्टार बन सकता है।1- WWE आईसी चैंपियन गुंथर को अब मेन इवेंट सीन में इस्तेमाल करने की जरूरत है View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने पिछले साल SmackDown के जरिए WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद गुंथर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए फैंस के मन में अपनी खास जगह बना ली है। यही नहीं, गुंथर को WWE के टॉप सुपरस्टार्स में गिना जाने लगा है। यह चीज़ दर्शाती है कि गुंथर मेन इवेंट सीन में एंट्री करने के लिए तैयार हो चुके हैं और फैंस भी गुंथर को मेन इवेंट सीन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।हालांकि, गुंथर आईसी चैंपियनशिप होल्ड करते हुए मेन इवेंट सीन में काम नहीं कर सकते। यही कारण है कि गुंथर को WWE में अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए कंपनी को उनसे आईसी टाइटल वापस लेने पर विचार करना चाहिए। अगर गुंथर की मेन इवेंट सीन में एंट्री होती है तो उनका ब्रॉक लैसनर समेत कई दिग्गजों के खिलाफ ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।