The Rock: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। रोमन और कोडी की स्टोरीलाइन में द रॉक का काफी अहम किरदार है। वो रोमन से लड़ने के करीब आ गए थे लेकिन बाद में कोडी ने आकर उनके प्लान को खराब कर दिया।अब रोमन रेंस और द रॉक साथ नज़र आ रहे हैं। द रॉक के शामिल होने से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन को बहुत फायदा मिला है। कुछ चीज़ें इस बात को सही साबित करती हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक के शामिल होने से रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन को फायदा हुआ है।3- WWE दिग्गज The Rock के वापस आने से Cody Rhodes को Roman Reigns के खिलाफ बतौर बेबीफेस फायदा मिला है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने Royal Rumble जीतने के बाद रोमन रेंस को चैलेंज करने के संकेत दिए थे। बाद में रोड्स ने बताया कि वो ट्राइबल चीफ के खिलाफ WrestleMania XL में नहीं लड़ेंगे। द रॉक ने वापसी की और रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। फैंस कोडी को अपनी स्टोरी खत्म करते हुए देखना चाहते थे। इसी के चलते रॉक का खूब विरोध हुआ और उन्हें बू मिली।कोडी रोड्स इसी के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बने और उन्हें शानदार रिएक्शन मिलने लगा। अमेरिकन नाईटमेयर अचानक बेबीफेस के तौर पर ज्यादा पसंद किए जाने लगे। बाद में इसी के चलते रोड्स ने फैसला बदला और रोमन रेंस को चैलेंज किया। अगर रॉक वापस नहीं आते, तो शायद इतना ज्यादा सपोर्ट रोड्स को नहीं मिलता।2- WWE दिग्गज The Rock के शामिल होने से स्टोरीलाइन चर्चा का विषय बनी View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने WWE में सालों तक काम किया और बड़ा नाम बनाया। इसके अलावा वो हॉलीवुड के भी सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। द रॉक को पूरी दुनिया में लोगों के द्वारा पहचाना जाता है। ऐसे में जब उनकी WWE में वापसी हुई, तो वो ढेरों फैंस का ध्यान खींचने में सफल हुए। कंपनी को नंबर्स के मामले में फायदा हुआ।द रॉक के आने से WWE देखने वाले फैंस की संख्या में थोड़ा सुधार हुआ है और इसका बड़ा कारण यह है कि अब रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन चर्चा का विषय बन गई है। द रॉक के आने से सही मायने में बिल्डअप को मजबूती मिली है। अगर वो नहीं आते, तो शायद यह चीज़ उतनी चर्चा का विषय नहीं रहती।1- The Rock ने Roman Reigns और Cody Rhodes के WrestleMania मैच में शर्त जुड़ने के चांस बढ़ा दिए हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला था। जब दोनों के बीच WrestleMania XL के लिए मैच कन्फर्म हुआ, तो कई लोग चाहते थे कि इसमें किसी तरह की शर्त को जोड़ा जाए।द रॉक की वापसी के कारण स्टोरीलाइन एंगल में बदलाव हुआ। रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को WrestleMania XL की नाईट 1 में मैच के लिए चैलेंज किया है। इस मुकाबले के नतीजे का प्रभाव नाईट 2 में होने वाले रोमन vs कोडी के मैच पर पड़ेगा क्योंकि उसमें इसके बाद शर्त जुड़ सकती है।