WWE Draft: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का अंत हो गया है। कुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स आई थी कि WrestleMania 39 के बाद ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिलेगा। फैंस को यह चीज़ काफी पसंद आती है क्योंकि रोस्टर्स में पूरी तरह बदलाव होता है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में नए चेहरे देखने को मिलते हैं।WWE ने अभी तक ड्राफ्ट का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि ड्राफ्ट को जल्द ही बुक किया जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों WWE को ड्राफ्ट बुक करने की अब सख्त जरूरत है।3- WWE WrestleMania 39 के बाद यह कंपनी और सुपरस्टार्स के लिए नई शुरुआत रहेगीGhost of Madness@AmbrLeila WWE Draft set to return this April post #WrestleMania - Triple H is planning on refreshing the entire WWE roster (RAW SmackDown NXT)305🚨 WWE Draft set to return this April post #WrestleMania - Triple H is planning on refreshing the entire WWE roster (RAW SmackDown NXT) https://t.co/xfVkJc2NlLWrestleMania 39 का हाल ही में अंत हुआ है। अमूमन इस शो के बाद कई सारे सुपरस्टार्स अपनी नई शुरुआत करते हैं। साथ ही WWE भी इसके बाद से चीज़ों में बदलाव लाता है। ऐसे में ड्राफ्ट को लाना सबसे बेहतर चीज़ रह सकती है। यह सभी स्टार्स और कंपनी के लिए एक नई शुरुआत रहेगी।WWE अपनी स्टोरीलाइंस को बेहतर तरह से तैयार कर पाएगा। साथ ही सुपरस्टार्स को नई स्टोरीलाइंस में शामिल होने का चांस मिलेगा। WWE के लिए यह सही निर्णय रह सकता है। आने वाले हफ्तों में WWE को जरूर ही ड्राफ्ट लाना चाहिए और रोस्टर में शेकअप करना चाहिए।2- लगातार सुपरस्टार्स दोनों ब्रांड में नज़र आ रहे हैंWrestling Pics & Clips@WrestleClipsMAN that pop for Kevin Owens and Sami Zayn. You love to see it.2406243MAN that pop for Kevin Owens and Sami Zayn. You love to see it. https://t.co/EadSVbP9DKRaw और SmackDown के पास अलग-अलग रोस्टर्स हैं। हालांकि, कई महीनों से रेसलर्स दूसरे ब्रांड में भी जाकर काम कर रहे हैं। Raw के आखिरी एपिसोड का ही उदाहरण लिया जाए, तो कई सारे SmackDown के सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा बने थे। यह चीज़ अब बहुत ज्यादा हो रही है।WWE को अब दोनों ही रेसलर्स को उनके ही ब्रांड पर रखने की जरूरत थी। अचानक से यह चीज़ नहीं की जा सकती। इसके लिए ड्राफ्ट को लाना सही विकल्प रहेगा। नए और फ्रेश रोस्टर्स तैयार होंगे और फिर वो अपने-अपने ब्रांड में ही स्टोरीलाइंस को शुरू कर सकते हैं।1- ज्यादा सुपरस्टार्स को टीवी टाइम मिलेगाRoman Reigns@WWERomanReignsWe’re just getting started. #AcknowledgeMe #WrestleMania #TribalChief @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos @peacock379636414We’re just getting started. #AcknowledgeMe #WrestleMania #TribalChief @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos @peacock https://t.co/CIIgl9gdqHWWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनके लगातार दोनों ब्रांड्स में नज़र आने से अन्य रेसलर्स को नुकसान हो रहा है। काफी टैलेंटेड स्टार्स इस समय टीवी स्क्रीन से लंबे समय से दूर हैं। अगर ड्राफ्ट होगा, तो फिर इन रेसलर्स के पास इसके बाद लगातार टीवी पर नज़र आने का चांस रहेगा।इसी वजह से WWE को ड्राफ्ट कराना चाहिए। ज्यादा सुपरस्टार्स को मौका देना सही मायने में अच्छी चीज़ रहेगी और फैंस को उनके फेवरेट सुपरस्टार्स लगातार टीवी पर भी देखने को मिलेंगे। कुछ सालों पहले जब Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स अमूमन दूसरे ब्रांड पर नहीं जाते थे, तो ज्यादा रेसलर्स को टीवी टाइम मिलता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।