WWE में इस समय रेसलर्स को रिलीज करने का दौर चल रहा है। रिंग में काम करने वाले कई बड़े नामों को WWE बजट कट के नाम पर रिलीज कर रही है। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये आ सकता है कि क्या किसी पूर्व सुपरस्टार को इस समय WWE अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी खासकर जब उनका एक बड़ा शो बेहद करीब है?ब्रे वायट के रिलीज होने के बाद WWE को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इस समय WWE बेहद संभलकर काम कर रही है क्योंकि एक गलत मूव से उसके नाम और काम पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए WWE अपने हर कदम को संभलकर ही कर रहा है पर क्या वो अल्बर्टो डेल रियो को वापस लाने की गलती करेगा?ये सवाल इसलिए अहम है क्योंकि कई रेसलर्स को रिलीज करने के बाद अगर एक ऐसे रेसलर को आने का मौका मिलता है जिसे एक समय पर गलत व्यवहार और काम के कारण रिलीज किया गया था तो उससे हर तरफ एक गलत संदेश जाएगा। एल्बर्टो ने भी कंपनी के बारे में काफी बुरी बातें कहीं थी पर क्या ये पुरानी बातें भुलाकर फिर से एक साथ आ सकेंगे? आइए इससे जुड़े कारणों पर एक नजर डालते हैं।#3 वो WWE SummerSlam से पहले वाली रात को लास वेगास में एक इवेंट का हिस्सा हैंMis próximos cuatro compromisos durante el mes de agosto. Los espero familia. pic.twitter.com/DIeV101WQV— Alberto El Patron (@PrideOfMexico) August 13, 2021अल्बर्टो डेल रियो 20 अगस्त को लास वेगस में एक इवेंट का हिस्सा हैं और अगले दिन WWE SummerSlam होने वाला है। ऐसे में इनकी वापसी का अंदेशा लगाया जा सकता है। ये एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने साथ काफी कॉन्ट्रोवर्सी लेकर आते हैं। इससे WWE को फायदा होगा क्योंकि वो इन चीजों को भुनाने में माहिर है।रिंग से दूर और सलाखों के पीछे वक्त बिताने वाले रियो की पब्लिक इमेज काफी कुछ खास नहीं है और WWE की पब्लिक इमेज का हाल भी कुछ ऐसा ही है। ऐसे में क्या ये दोनों एक साथ आकर अपने लिए कुछ पॉजिटिव कर पाएंगे? ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब हम सबको जल्द मिल जाएगा।