Drew Mcintyre: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्हें WWE द्वारा कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे।हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। देखा जाए तो अपने WWE करियर की नई शुरूआत करने के लिए इस वक्त ड्रू मैकइंटायर का हील टर्न लेना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Drew Mcintyre को WWE में हील टर्न ले लेना चाहिए।3- ड्रू मैकइंटायर कई सालों से WWE में बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैंDrew McIntyre@DMcIntyreWWEMy calm before the storm 11137467My calm before the storm ❤️ https://t.co/YBlcRfPisCड्रू मैकइंटायर की WWE मेन रोस्टर में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई थी। हालांकि, Royal Rumble 2020 मैच जीतने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने बेबीफेस टर्न ले लिया था। वहीं, WrestleMania 36 में WWE चैंपियन बनने के बाद ड्रू मैकइंटायर को कंपनी का टॉप बेबीफेस बना दिया गया था।देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर को WWE में बेबीफेस के रूप में काम करते हुए 3 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर को हील टर्न कराना सही फैसला होगा। फैंस को भी ड्रू मैकइंटायर को लंबे समय बाद हील के रूप में देखना काफी पसंद आ सकता है।2- ड्रू मैकइंटायर की कंपनी से नाराजगी का स्टोरीलाइन में इस्तेमाल करना काफी शानदार साबित हो सकता हैJust Alyx@JustAlyxCentralHere are my unfiltered thoughts on the Drew McIntyre situation. I saw that PWTorch reported Drew McIntyre is unhappy with his creative (plus money as well) and plans to let his WWE contract expire later this year. For the record, if he lets his contract expire, he will not… twitter.com/i/web/status/1…87163Here are my unfiltered thoughts on the Drew McIntyre situation. I saw that PWTorch reported Drew McIntyre is unhappy with his creative (plus money as well) and plans to let his WWE contract expire later this year. For the record, if he lets his contract expire, he will not… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/7ZK3oYjzjUड्रू मैकइंटायर WWE में इस वक्त अपने पोजिशन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ड्रू मैकइंटायर बुकिंग और पैसों से जुड़ी चीज़ों के कारण कंपनी से नाराज हैं। देखा जाए तो WWE को इस चीज़ का इस्तेमाल करके ड्रू मैकइंटायर को हील टर्न कराते हुए नई स्टोरीलाइन शुरू करनी चाहिए।इस स्टोरीलाइन के तहत ड्रू मैकइंटायर को हील के रूप में WWE के साथ मनमुटाव को ऑन-स्क्रीन आगे बढ़ाने का मौका देना चाहिए। इस प्रकार, यह काफी एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन साबित हो सकती है और इस स्टोरीलाइन की वजह से ड्रू मैकइंटायर को भी काफी फायदा हो सकता है।1- ड्रू मैकइंटायर में रोमन रेंस की तरह WWE का टॉप हील बनने की क्षमता है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने बेबीफेस के रूप में काफी शानदार काम किया है और वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर अतीत में हील के रूप में भी शानदार काम कर चुके हैं और उनमें रोमन रेंस की तरह WWE का टॉप हील बनने की क्षमता है। यही कारण है कि WWE को ड्रू मैकइंटायर का हील टर्न कराने पर विचार करना चाहिए।देखा जाए तो अगर ड्रू मैकइंटायर को हील टर्न कराते हुए बेहतरीन बुकिंग दी जाती है तो वो रोमन रेंस की तरह बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। यही नहीं, ड्रू मैकइंटायर के हील टर्न लेने पर उनका WWE में मौजूद बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड भी देखने को मिल सकता है। संभव यह भी है कि WWE हील के रूप में मैकइंटायर को चैंपियन बनने का मौका दे सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।