LA Knight: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) इवेंट काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस शो में लैडर मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। मेंस Money in the Bank लैडर मैच पर सभी की नज़रें होंगी। इस मैच के लिए अभी तक एलए नाइट (LA Knight), शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) और रिकोशे (Ricochet) के नाम का ऐलान देखने को मिला है। आने वाले समय में कुछ और सुपरस्टार्स इस मैच का आधिकारिक तौर पर हिस्सा बन सकते हैं। कुछ कारणों से लगता है कि एलए नाइट इस मैच में जीत हासिल करने के लिए फेवरेट हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों एलए नाइट को Money in the Bank लैडर मैच में जीत दर्ज करनी चाहिए। 3- WWE सुपरस्टार LA Knight के पास Money in the Bank लैडर मैच से पहले काफी अच्छा मोमेंटम है Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseLA Knight was so popular that Montez Ford ended up getting booed. That is wild.I think he's winning Money in the Bank.8413437LA Knight was so popular that Montez Ford ended up getting booed. That is wild.I think he's winning Money in the Bank. https://t.co/dSJ1qysor4एलए नाइट काफी समय से मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, उनके लिए पिछले कुछ मुकाबले बेहतरीन रहे हैं। उन्हें लगातार SmackDown में ताकतवर दिखाया जा रहा है और इसका फायदा उन्हें Money in the Bank में देखने को मिल सकता है। नाइट लगातार प्रभावित कर रहे हैं। जीत दर्ज करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है। ऐसे में उनका Money in the Bank लैडर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना और बड़ी जीत हासिल करना एक अच्छा निर्णय रह सकता है। नाइट के प्रोमो स्किल्स में भी उनका आत्मविश्वास दिख रहा है। 2- एलए नाइट एक कम्पलीट सुपरस्टार हैंCrispyWrestling@CrispyWrestleOne opinion of mine that will never change is that LA Knight and Iyo Sky should win Money in The Bank this year 100%2191211One opinion of mine that will never change is that LA Knight and Iyo Sky should win Money in The Bank this year 100% https://t.co/QWTjjqVLaWएलए नाइट के पास टॉप स्टार बनने के सारे गुण हैं। उनके पास जबरदस्त कद और बॉडी है। साथ ही वो रिंग में भी काफी बेहतरीन हैं और लगातार अच्छा मैच देने की क्षमता रखते हैं। नाइट की सबसे बड़ी ताकत उनका कैरेक्टर और माइक स्किल्स हैं। इन दोनों चीज़ों के कारण ही वो मुख्य रूप से अन्य स्टार्स से आगे हैं। WWE अमूमन ऐसे ही सुपरस्टार्स को पुश देता है, जो सभी चीज़ों में बेहतर हो। नाइट उनमें से एक हैं। इसी वजह से उन्हें Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बनाया गया है। अब WWE को उनका टैलेंट देखते हुए उन्हें जीत दर्ज करने के लिए बुक करना चाहिए। 1- फैंस के सबसे ज्यादा पसंदीदा सुपरस्टार हैंpau@316REIGNSLA KNIGHT IS LOCKED IN FOR MONEY IN THE BANK!!!3307219LA KNIGHT IS LOCKED IN FOR MONEY IN THE BANK!!! https://t.co/LlPPzJp14oएलए नाइट एक हील सुपरस्टार हैं और इसके बावजूद उन्हें अपने कैरेक्टर वर्क के कारण फैंस द्वारा तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है। नाइट को हमेशा से ही ऐसा रिएक्शन नहीं मिल रहा था। दरअसल, पिछले कुछ समय में फैंस को उनका काम हर तरीके से अच्छा लगा है। इसी वजह से फैंस उनका साथ दे रहे हैं। नाइट हील स्टार हैं और इसके बावजूद उन्हें इतना अच्छा रिएक्शन मिलना, यह चीज़ साबित करता है कि अभी उन्हें पुश देने का सही समय है। ज्यादातर फैंस भी यही चाहते हैं कि Money in the Bank लैडर मैच में पूर्व NXT स्टार की ही जीत देखने को मिले। ऐसे में फैंस को खुश करने के लिए नाइट को WWE द्वारा जीत दर्ज करने के लिए बुक किया जाना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।