Roman Reigns: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में फैंस को सरप्राइज दिया था। बता दें, SmackDown के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) के यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे होने का जश्न मनाया गया था। इसी सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सौंपी थी।इस चीज़ ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी है और लोग अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, अभी रोमन रेंस को इस नए टाइटल की कोई खास आवश्यकता नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अभी WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को नया टाइटल नहीं देना चाहिए था।3- WWE को अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले साल WrestleMania के बाद से ही कोई वर्ल्ड टाइटल नहीं था। इसका समाधान निकालते हुए ट्रिपल एच ने रेड ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था। हालांकि, अभी ऐसा हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। बता दें, ट्रिपल एच ने 24 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था।यही कारण है कि WWE को रोमन रेंस के लिए इतनी जल्दी नई चैंपियनशिप नहीं लेकर आना चाहिए था। वैसे भी, इस वक्त रोमन रेंस के फैक्शन द ब्लडलाइन में उथल-पुथल जारी है। देखा जाए तो सबकुछ शांत होने के बाद ट्राइबल चीफ को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप देना ज्यादा बेहतर होता।2- WWE को पहले Raw & SmackDown विमेंस चैंपियनशिप से जुड़ी कंफ्यूजन दूर करनी चाहिए थी View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली इस वक्त Raw का हिस्सा हैं लेकिन वो SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। वहीं, ओस्का SmackDown का हिस्सा होने के बावजूद इस वक्त Raw विमेंस चैंपियनशिप को होल्ड कर रही हैं। पिछली बार भी ड्राफ्ट के बाद ऐसी परिस्थिति सामने आई थी। इसके बाद WWE ने दोनों चैंपियंस के टाइटल एक्सचेंज करा दिए थे।देखा जाए तो इस साल ड्राफ्ट हुए काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक दोनों विमेंस चैंपियंस ने टाइटल एक्सचेंज नहीं किया है। अभी WWE को रोमन रेंस को नया टाइटल देने की जगह दोनों विमेंस टाइटल्स को सही ब्रांड में भेजकर कंफ्यूजन को दूर करना चाहिए था।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस दो टाइटल्स के साथ दूसरे चैंपियंस से अलग दिखते थे View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे डोमिनेंट चैंपियन हैं और दो वर्ल्ड टाइटल्स के साथ वो दूसरे चैंपियंस से अलग दिखते थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि दो वर्ल्ड टाइटल्स रोमन रेंस को काफी सूट करते थे। यही कारण है कि रोमन रेंस को नया टाइटल देने के बजाए उन्हें WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड करने देना चाहिए था।बता दें, कई ऐसे फैंस हैं जिन्हें नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल का डिजाइन पसंद नहीं आया है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन फैंस की इस टाइटल को लेकर राय बदलती है या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि कौन सा सुपरस्टार इस नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस को सबसे पहले चुनौती देने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।