WWE हैल इन ए सैल एक ऐसा शो है जहां पर WWE इतिहास के कई खतरनाक पल देखने को मिले है। ये पीवी फैंस को काफी पसंद आता है। इस बार का हैल इन ए सैल अगले हफ्ते होने वाला है। WWE ने भी शो के लिए कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जो काफी रोमांचक होने वाले हैं। ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने प्रोमो देने में बड़ी गलती कीपीपीवी में रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला होने वाला है। ये मैच शो को हैडलाइन भी कर सकता है और अगर ऐसा होता है तो ज़रूर इसमें कई ऐसी पल देखने को मिलेंगे जो काफी शानदार होंगे। दोनों रेसलर्स एक दूसरे के खिलाफ कई बार लड़ चुके हैं और इस वजह से वो इस बार कुछ ऐसा करने की कोशिश ज़रूर करेंगे जो फैंस ने पहले कभी नहीं देखा हो। सम्भावना है मैच के दौरान ऑर्टन और मैकइंटायर एक दूसरे के खिलाफ खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि इससे उनका मैच शानदार लगने लगेगा। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे ही 3 मुक़ाबलों के बारे में जिनमें खतरनाक स्टंट्स देखने को मिले थे।#3 द अंडरटेकर ने मैनकाइंड को WWE हैल इन ए सैल केज से नीचे फेंक दिया थाI brawled with my family... Now you can brawl with yours. Face me in @2KBattlegrounds. I guarantee you will Rest in Peace. #ad pic.twitter.com/fQRe9MA9Tg— Undertaker (@undertaker) September 18, 2020किंग ऑफ़ द रिंग 1998 पे-पर-व्यू में हुए हैल इन सैल मैच में द अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड देखने को मिला था। दोनों रेसलर्स ने काफी शानदार मैच दिया जिसकी चर्चा अभी भी फैंस करते हैं।मैच का पहला रिस्की स्पॉट तक आया था जब अंडरटेकर ने मैनकाइंड को हैल इन ए सैल स्ट्रक्चर से नीचे फेंक दिया था एनाउंसर टेबल के ऊपर। ये भी पढ़ें: 5 मौके जब हैल इन ए सैल मैचों में सुपरस्टार्स को गहरी चोट आईWWE नेटवर्क के शो WWE अनटोल्ड में फोली ने बताया था कि WWE ने इस स्टंट को अप्रूव किया था। इसके अलावा फोली ने ये भी बताया था कि उन्होंने मैकमैहन से झूठ भी कहा कि वह सैल से नीचे गिरगार सब टेस्ट कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं9/11...the worst day in American history, but it was the day that showed the world how great this country can be. Never forget......🇺🇸🇺🇸🇺🇸— Undertaker (@undertaker) September 11, 2020