जानिए कौन से हैं WWE में Roman Reigns के 3 बड़े मैच जो फैंस देखना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं हुए हैं

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का कई रेसलर्स से मुकाबला हो सकता है
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का कई रेसलर्स से मुकाबला हो सकता है

Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय रिंग से दूर हैं। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 2 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों गंवाया था और तब से उन्होंने रिंग से दूरी बना ली है।

Ad

रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में कंपनी के ज्यादातर रेसलर्स के साथ मुकाबला लड़ा है और बेहद कम ही हैं, जिनके साथ उनका मुकाबला नहीं हुआ है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ उनके ट्राइबल चीफ वाले किरदार का सिंगल्स मैच फैंस को बेहद पसंद आएगा। इस आर्टिकल में हम आपको रोमन रेंस ऐसे ही तीन मैचों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें फैंस देखना चाहते हैं और जो नहीं हुए हैं।

3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के साथ सिंगल्स मैच

Ad

एजे स्टाइल्स के लिए हर मुकाबला खास होता है और जो देखने में खास नहीं लग रहा होता है, उसे यह अपनी परफॉर्मेंस से खास बना देते हैं। एजे का सिंगल्स मैच रोमन रेंस के साथ होना बहुत बड़ी बात है क्योंकि वह अबतक ट्राइबल चीफ वाले किरदार के साथ सिंगल्स मैच नहीं लड़ सके हैं। यह बात और है कि वह रोमन रेंस से 2016 में हुए Backlash के दौरान सिंगल्स मैच लड़ चुके हैं।

फैंस इस मैच को काफी समय से देखना चाहते हैं लेकिन वह अब तक नहीं हुआ है। आप सोचें कि एक तरफ एजे स्टाइल्स हैं, जो अपने हाई फ्लाइंग एक्शन से धूम मचा रहे हो, तो वहीं दूसरी तरफ रोमन रेंस हो, जो मैट रेसलिंग में महारत रखते हैं। इन दो जबरदस्त रेसलर्स का आमने-सामने आना ही कितना धमाकेदार होगा, यह किसी से छुपा नहीं है।

2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के साथ सिंगल्स मैच

Ad

रैंडी ऑर्टन भले ही रोमन रेंस से 2014 के SummerSlam के दौरान मैच लड़ चुके हैं लेकिन वह भी एजे स्टाइल्स की तरह ही रोमन रेंस के इस ट्राइबल चीफ वाले किरदार के साथ सिंगल्स मैच नहीं लड़ सके हैं। आप ऊपर दिए गए सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस बात को देख सकते हैं कि हमें तीन बार यह मौका मिलते-मिलते रह गया। फैंस जानते हैं कि यह मैच धमाल करेगा।

रैंडी ऑर्टन के RKO का मुकाबला, जब रोमन रेंस के स्पीयर से होगा तो उसका रोमांच ही कुछ और होगा। एक तरफ रैंडी की चालाक निगाहें और उनके खतरनाक अटैक, तो वहीं दूसरी तरफ रोमन रेंस का स्पीयर और सुपरमैन पंच होगा। जब यह दोनों रिंग में आपस में लड़ेंगे, तो फैंस को एंटरटेनमेंट का ऐसा सैलाब देखने को मिलेगा जिसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की होगी।

1- WWE दिग्गज द रॉक के साथ वह मैच जिसे सभी देखना चाहते हैं

Ad

द रॉक ने जब Day 1 Raw में वापसी की थी, तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जिसने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि शायद उन्हें उनका सबसे यादगार मैच अब देखने को मिलने वाला है। इसके बाद चीजें बदल गई और फिर वह हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने कभी भी नहीं की थी।

द रॉक और रोमन रेंस ने साथ आकर WrestleMania XL की नाईट 1 में टैग टीम के तौर पर काम किया, जहां उन्हें जीत मिली। इसके बावजूद फैंस अपने सबसे पसंदीदा रोमन vs रॉक मैच को देखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्हें मालूम है कि यह सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि खुद WWE का सबसे यादगार मैच होने वाला है और इसीलिए वह इसकी डिमांड करते रहते हैं।

(नोट: इसमें रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ वाले गिमिक के खिलाफ नहीं हुए मैच शामिल हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications