हर बार की तरह WWE ने अपनी पूरी कोशिश की कि मंडे नाइट रॉ को अच्छा बनाया जा सके। इस हफ्ते भी हमें काफी सारी ऐसी चीजें देखने को मिली जिसकी उम्मीद काफी कम लोगों ने की थी। इस हफ्ते की रॉ फिलाडेल्फिया के वेल्स फ़ार्गो सेंटर से लाइव दिखी। काफी सारी चीज़ें उम्मीद के मुताबिक दिखी लेकिन बाकी बचा हुआ पूरा शो चौंकाने वाला था। आइए जानें इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में हुई 3 चौंकाने वाली चीजों के बारे में:#3 सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को हरायाWWE में अपनी वापसी के बाद से ही कंपनी ड्रू को एक बड़े स्टार के तौर पर देख रही थी। पिछले 11 महीनों से उन्होंने एक भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हारा था। हालांकि इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में मैकइंटायर विनिंग स्ट्रीक टूट गई जब उनका सामना से सैथ रॉलिंस से हुआ। रोलिंस, मैकइंटायर को इस मुकाबले में हराकर WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।A little help from his friend...@TheDeanAmbrose evens the odds, meaning @WWERollins DEFEATS @DMcIntyreWWE by count-out to advance to the #WWEWorldCup tournament at #WWECrownJewel! #Raw pic.twitter.com/jIp6FgD3Xu— WWE (@WWE) October 16, 2018हालांकि एक बार फिर WWE ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मैकइन्टायर की हार कराई और रॉलिन्स को WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कराया। इस मुकाबले में सैथ रॉलिन्स के शील्ड भाई डीन एंब्रोज ने उनकी मदद की जीतने में मदद की। इस लड़ाई के बाद द शील्ड के दोनों मेंबर्स रिंग के बीचो बीच खड़े थे।वहीं डोल्फ और ड्रू रिंग साइड में दुखी थे।ऐसा करने के बाद से ही WWE को फैंस की तरफ से काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। ट्विटर से लोग इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे WWE वर्ल्ड कप के सभी पार्टिसिपेंट्स अमेरिका से हैं जबकि वर्ल्ड कप में हर देश सुपरस्टार्स होने चाहिए। फैंस ने काफी उम्मीद थी कि पहले से तीन सुपरस्टार्स के अमेरिकन होने के कारण WWE वर्ल्ड कप का चौथा मेंबर किसी और देश से होगा।