3 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली  

Enter caption

हर बार की तरह WWE ने अपनी पूरी कोशिश की कि मंडे नाइट रॉ को अच्छा बनाया जा सके। इस हफ्ते भी हमें काफी सारी ऐसी चीजें देखने को मिली जिसकी उम्मीद काफी कम लोगों ने की थी। इस हफ्ते की रॉ फिलाडेल्फिया के वेल्स फ़ार्गो सेंटर से लाइव दिखी। काफी सारी चीज़ें उम्मीद के मुताबिक दिखी लेकिन बाकी बचा हुआ पूरा शो चौंकाने वाला था। आइए जानें इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में हुई 3 चौंकाने वाली चीजों के बारे में:

Ad

#3 सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराया

Enter caption

WWE में अपनी वापसी के बाद से ही कंपनी ड्रू को एक बड़े स्टार के तौर पर देख रही थी। पिछले 11 महीनों से उन्होंने एक भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हारा था। हालांकि इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में मैकइंटायर विनिंग स्ट्रीक टूट गई जब उनका सामना से सैथ रॉलिंस से हुआ। रोलिंस, मैकइंटायर को इस मुकाबले में हराकर WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।

Ad
Ad

हालांकि एक बार फिर WWE ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मैकइन्टायर की हार कराई और रॉलिन्स को WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कराया। इस मुकाबले में सैथ रॉलिन्स के शील्ड भाई डीन एंब्रोज ने उनकी मदद की जीतने में मदद की। इस लड़ाई के बाद द शील्ड के दोनों मेंबर्स रिंग के बीचो बीच खड़े थे।

वहीं डोल्फ और ड्रू रिंग साइड में दुखी थे।ऐसा करने के बाद से ही WWE को फैंस की तरफ से काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। ट्विटर से लोग इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे WWE वर्ल्ड कप के सभी पार्टिसिपेंट्स अमेरिका से हैं जबकि वर्ल्ड कप में हर देश सुपरस्टार्स होने चाहिए। फैंस ने काफी उम्मीद थी कि पहले से तीन सुपरस्टार्स के अमेरिकन होने के कारण WWE वर्ल्ड कप का चौथा मेंबर किसी और देश से होगा।

#2 रोंडा राउजी का जबरदस्त प्रोमो

Ronda Rousey calls out the Bellas

पिछले हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में द बैला ट्विन्स ने मिलकर रोंडा राउजी पर हमला करके उन्हें धोखा दिया। रोंडा राउसी की इन रिंग परफॉरमेंस हर हफ्ते बढ़ती जा रही है लेकिन उनकी माइक स्किल्स को काफी सुधार की जरूरत थी।

Ad
Ad

इस हफ्ते एक बार फिर द बैलाज ने रोंडा राउजी का सामना किया। एक समय पर ऐसा लग रहा था खुद पॉल हेमन ने रोंडा राउजी को ट्रेनिंग दी है।

Ad

रोंडा राउजी ने यह बताया कि कैसे उन्होंने जोड़ो, यूएफसी और स्ट्राइक फोर्स के दरवाजे खटखटाएं और अब वह WWE में भी ऐसा ही कर रही हैं। उसके बाद उन्होंने निकी बेला का मजाक उड़ाते हुए यह कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ जॉन सीना के बैडरूम के दरवाजे खटखटाएं हैं।

Ad

अब हम यह कह सकते हैं कि यह प्रोमो उनके द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अच्छा प्रोमो था क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी भी इतना अच्छा प्रोमो नहीं दिया था।

#1 द डॉग्स ऑफ वॉर का ब्रेकअप

Enter caption

जब से डीन एंब्रोज ने WWE के अंदर अपनी वापसी की है तब से यह उम्मीद की जा रही कि वह को धोखा देकर द डॉग्स ऑफ़ वॉर के साथ जुड़ जाएंगे। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में ऐसा लगा कि द शील्ड टूटने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उनके विरोधी द डॉग्स ऑफ़ वॉर का ब्रेकअप फैंस को देखना पड़ा।

Ad
Ad

द शील्ड के हाथों हार मिलने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन तिलमिला उठे और उन्होंने जिगलर पर हमला किया। उसके बाद जैसे ही वह कुछ और कर पाते ड्रयू मैकइंटायर ने आकर उन पर हमला कर दिया।

Ad

डू मैकइंटायर को अब तक WWE ने काफी बचा कर रखा था और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े रैसलर के साथ उनकी दुश्मनी कराने से मैकइंटायर का करियर काफी अच्छा होगा।

अब तक दोनों ही रैसलर्स ने किसी बड़े टाइटल को नहीं जीता है और इस दुश्मनी से यह पता लग जाएगा कि WWE किस सुपरस्टार को कंपनी का भविष्य मान कर चल रही है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications