रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम में जबरदस्त तरीके से वापसी की। उन्होंने मेन इवेंट में आयोजित हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद एंट्री की थी। उन्होंने यहां द फीन्ड पर पीछे से आकर स्पीयर लगाया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी निशाना बनाया।किसी ने नहीं सोचा था कि रोमन रेंस इस तरह अचानक वापसी करेंगे। इसके बाद उनका पेबैक (Payback) में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी तय हो गया है जहां वो ट्रिपल थ्रेट मैच में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करेंगे।Heel Roman Reigns is what WWE needsThe Big Dog's epic heel turn caps off a "nearly perfect" SummerSlam PPVhttps://t.co/HxJhWY80gt(via @Chris_Roling) pic.twitter.com/8rkLg4cpUs— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 24, 2020ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे का मजाक उड़ायावापसी के दौरान रोमन रेंस को देखकर लग रहा था कि वो हील बन चुके हैं। साथ ही कई सारे प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि WWE की मिस्ट्री फैक्शन के पीछे रोमन रेंस का ही हाथ है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो बताती है कि रोमन रेंस ही रेट्रीब्यूशन के लीडर है।3- WWE स्टार रोमन रेंस की टी-शर्ट ने दिया सबसे बड़ा संकेतRoman Reigns' Tagline on his shirt is "Wreck Everyone & Leave".Retribution ever since they appeared in WWE just wrecks everyone & leave. Coincidence? pic.twitter.com/RliFp3i1Hl— Dotty™ (@AyoDotty) August 24, 2020रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी जरूर की लेकिन इस दौरान उनकी टी-शर्ट ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा। रोमन रेंस की टी-शर्ट पर "व्रेक एवरीवन एंड लीव" लिखा हुआ था। इसका अर्थ है कि हर किसी को तबाह कर दो और चले जाओ।कुछ ऐसा ही काम रेट्रीब्यूशन करते हुए नजर आता है। वो आकर चीज़ें तबाह करते हैं और फिर चले जाते हैं। इस चीज़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोमन रेंस रेट्रीब्यूशन के लीडर हो सकते हैं। आने वाले WWE के कुछ एपिसोड्स में और भी ज्यादा संकेत मिल सकते हैं। हो सकता है कि पेबैक में ही रोमन रेंस रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आ जाए और ग्रुप मदद से यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए। ये भी पढ़ें:- WWE को अलविदा बोलने वाली डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग ने किया कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा