Stars Can Manage Roman Reigns If Paul Heyman Betray: 2020 से ही WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) साथ काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल रहा है। पॉल हेमन पिछले कुछ महीनों से एक्शन से दूर हैं लेकिन रोमन रेंस की वापसी देखने को मिल गई है। वाइजमैन को हर कोई दोबारा रोमन के साथ देखना चाहता है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिनमें बताया गया था कि रोमन रेंस को पॉल हेमन द्वारा धोखा दिया जा सकता है। अगर यह बात सच साबित होती है, तो रोमन को एक नए मैनेजर की तलाश होगी। इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो पॉल हेमन के रोमन रेंस को धोखा देने की स्थिति में उन्हें मैनेज कर सकते हैं। 3- WWE दिग्गज रिकिशी आ सकते हैं रोमन रेंस के साथ View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस इस समय अपने पूर्व साथियों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिमी उसो उनके साथ आ गए हैं और जल्द ही जे उसो भी जुड़ सकते हैं। रिकिशी असल में द उसोज़ के पिता हैं और वो WWE में चल रही मौजूदा चीजों को लेकर बात करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने कई बार ब्लडलाइन की इस कहानी में जुड़ने की इच्छा जताई है। रिकिशी ने रेसलिंग करना छोड़ दिया है और ऐसे में वो शायद मैनेजर के रोल में ही वापसी कर सकते हैं। पॉल हेमन अगर रोमन रेंस के खिलाफ जाते हैं, तो फिर चीजों को संभालने के लिए Hall of Famer आगे आ सकते हैं। रिकिशी यहां रोमन रेंस और उसोज़ के साथ जुड़ सकते हैं। रिकिशी के पास जबरदस्त माइक स्किल्स हैं और वो पॉल हेमन की कमी जरूर पूरी कर सकते हैं। ऐसे में साफ तौर पर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एक अच्छा विकल्प रह सकते हैं। 2- पूर्व WWE स्टार और रेसलिंग दिग्गज मानू बन सकते हैं रोमन रेंस के मैनेजर रेसलिंग दिग्गज मानू असल में रोमन रेंस के परिवार के सदस्य हैं। मानू ने WWE में भी काम किया है और इसी बीच वो उतने सफल नहीं रहे। हालांकि, किसी अलग किरदार में जरूर वापसी कर सकते हैं। दो महीने पहले मानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रोमन रेंस का साथ देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसा करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। पॉल हेमन के रोमन रेंस को धोखा देने के बाद मानू उनके साथ जुड़ सकते हैं। उन्हें रेसलिंग का काफी अनुभव है और परिवार का सदस्य होने के नाते वो असली ट्राइबल चीफ को हमेशा ही बड़े फैसलों को लेकर सही सुझाव देते रहेंगे। इसी कारण मानू भी रोमन का साथ देने के लिए एक जबरदस्त विकल्प माने जा सकते हैं। 1- WWE NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने काफी प्रभावित किया है View this post on Instagram Instagram Postऐवा रैन असल में द रॉक की बेटी हैं और इस समय NXT में काम कर रही हैं। उन्होंने पहले रेसलर के तौर पर काम किया और अभी वो इस ब्रांड की जनरल मैनेजर हैं। ऐवा रैन ने इस किरदार में काफी प्रभावित किया है और यह चीज जरूर साबित हो गई है कि वो इस तरह के रोल में काफी अच्छा करती हैं। ऐसे में उन्हें मेन रोस्टर पर रोमन रेंस के साथ जोड़ा जाना अच्छा फैसला हो सकता है। रोमन रेंस, पॉल हेमन से धोखा मिलने के बाद अपने ही परिवार की सदस्य ऐवा रैन को साथ जोड़ सकते हैं। काफी फैंस इस बात की मांग कर चुके हैं कि ब्लडलाइन में विमेंस स्टार नहीं है। ऐसे में रोमन रेंस अपने ओरिजिनल ब्लडलाइन में विमेंस रेसलर और अपनी स्पेशल काउंसिल के रूप में रैन को जगह दिला सकते हैं।