Stars Not Benefited Match John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जा सकता है। जॉन सीना अगले साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे। अभी उनके कई बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। जॉन ने पिछले कई सालों में बड़े स्टार्स के साथ काम किया और कुछ नए स्टार्स को आगे लाने की भी कोशिश की है। सीना के साथ काम करके रेसलर्स को फायदा होता है लेकिन कुछ के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें जॉन सीना के खिलाफ लड़ने से कोई फायदा हो पाया। 3- पूर्व WWE स्टार बैरन कॉर्बिन को जॉन सीना के खिलाफ लड़ने से फायदा नहीं हुआ View this post on Instagram Instagram Postबैरन कॉर्बिन मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं और कुछ समय पहले ही उन्हें रिलीज किया गया है। इससे पता चलता है कि कॉर्बिन WWE में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा पाए। कॉर्बिन ने WWE में 12 साल तक काम किया और 2017 में उनकी जॉन सीना के खिलाफ स्टोरीलाइन चली थी। उस समय बैरन कॉर्बिन को बेहतरीन तरीके से पुश दिया जा रहा था। सीना जैसे दिग्गज के खिलाफ एक प्रॉपर स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना काफी बड़ी बात थी। उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया लेकिन SummerSlam 2017 में उनकी हार हुई। फैंस हार के बावजूद इस चीज से खुश थे कि कॉर्बिन को दिग्गज से भिड़ने का मौका मिल गया। इस स्टोरीलाइन के बाद उम्मीद थी कि बैरन कुछ बड़ा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और समय-समय के साथ उनका कद कम होता गया। WWE ने इस साल आखिर उन्हें रिलीज करने का कड़ा फैसला लिया। 2- सोलो सिकोआ की जॉन सीना पर जीत का WWE फायदा नहीं उठा पाया View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ मौजूदा समय में बतौर ट्राइबल चीफ काफी अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने WrestleMania के बाद अपना कद बढ़ाया है। पिछले साल Crown Jewel में सोलो सिकोआ का सामना जॉन सीना से देखने को मिला था। इस मैच में सोलो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीना को हरा दिया और यह फैंस के लिए एकदम हैरान करने वाली चीज रही थी। जॉन सीना पर किसी भी स्टार का जीत दर्ज करना आसान नहीं है। सोलो सिकोआ ने ऐसा करके दिखाया था और फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी। सिकोआ को काफी समय तक बड़े मौके नहीं मिले और उनका कद पूरी तरह से गिर गया। जॉन सीना पर जीत के बाद अगर सोलो को तगड़ी तरह से बुक किया जाता, तो उन्हें फायदा होता लेकिन यह मौका कंपनी ने गंवा दिया। साफ तौर पर यह निराशाजनक चीज थी। कई लोगों को लगा था कि अगर जॉन के खिलाफ जीत से सोलो को फायदा नहीं हुआ है, तो उनका आगे आना मुश्किल होगा। हालांकि, सिकोआ ने सभी को गलत साबित करते हुए अपने ट्राइबल चीफ गिमिक के दम पर कद बढ़ाया। हालांकि, सीना पर जीत से उन्हें फायदा नहीं हुआ। 1- ऑस्टिन थ्योरी को WWE WrestleMania में जॉन सीना को हराने का फायदा नहीं मिला View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी को जब विंस मैकमैहन ने तगड़ा पुश देने का प्लान बनाया था, तो उनकी तुलना जॉन सीना से होती थी। उनका लुक, फिजिक और प्रोमो कट करने का तरीका सभी दिग्गज के जैसा था। इसी वजह से हर कोई थ्योरी के सीना के खिलाफ मैच को देखना चाहते थे। WrestleMania 39 में आखिर जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मुकाबला निराशाजनक रहा और यहां ऑस्टिन थ्योरी ने चीटिंग से जीत दर्ज की। कई फैंस को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। जॉन सीना को हराना बड़ी बात थी और WWE ने इसके बाद थ्योरी की इस जीत का सही तरह से फायदा नहीं उठाया और उनका कद धीरे-धीरे गिरता गया। अभी के समय में ऐसा लगता है कि थ्योरी का सीना को हराने का कोई अर्थ नहीं था क्योंकि इससे किसी को फायदा नहीं हुआ।