Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। अभी तक सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के रूप में मौजूदा चैंपियंस के टाइटल डिफेंस का ऐलान कर दिया गया है और इस लिस्ट में अब रोमन रेंस (Roman Reigns) का भी नाम जुड़ गया है।अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को एलए नाइट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। दोनों सुपरस्टार्स के मोमेंटम को देखते हुए ये मुकाबला धमाकेदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 शर्तों के बारे में जो Crown Jewel 2023 में होने वाले Roman Reigns vs एलए नाइट मैच को ज्यादा धमाकेदार बना सकती हैं।#)WWE Crown Jewel में Roman Reigns और LA Knight के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच View this post on Instagram Instagram PostRoman Reigns जब से ट्राइबल चीफ बने हैं तभी से उनके मैचों में एक चीज़ निरंतर देखने को मिलती रही है, जिसका नाम बेईमानी है। Crown Jewel 2023 के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी ट्राइबल चीफ को बेईमानी करते देखने की काफी ज्यादा संभावना होगी और इस दौरान जिमी उसो और सोलो सिकोआ मदद के लिए बाहर आ सकते हैं।इस तरह की स्थिति में मैच डिसक्वालिफिकेशन से समाप्त हो सकता है, जिससे फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा। इसलिए मैच में नो डिसक्वालिफिकेशन की शर्त जोड़े जाने से ना केवल इसमें खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किए जा सकेगा बल्कि द ब्लडलाइन या किसी अन्य मेंबर्स का इंटरफेरेंस मुकाबले में रोमांच भर रहा होगा।#)जिमी उसो और सोलो सिकोआ को रिंगसाइड से बैन कर दिया जाए View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने आपको बताया कि Roman Reigns अक्सर बेईमानी से मैच जीतने की कोशिश करते आए हैं। Crown Jewel के चैंपियनशिप मैच में हालांकि द ब्लडलाइन मेंबर्स द्वारा दखल दिए जाने की संभावना बहुत कम होगी, लेकिन इस समय एलए नाइट के मोमेंटम को देखते हुए उनका ट्राइबल चीफ के साथ क्लीन मैच उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है।एक क्लीन और यादगार मैच साबित कर रहा होगा कि नाइट रोस्टर का भार अपने कंधों पर संभालने के लिए तैयार हैं, लेकिन रोमन और नाइट का मैच बिना किसी इंटरफेरेंस के तभी चल सकता है जब सोलो सिकोआ और जिमी उसो को रिंगसाइड से बैन कर दिया जाए।#)स्टील केज मैच View this post on Instagram Instagram PostCrown Jewel 2023 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के अभी तक के बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि Roman Reigns के खिलाफ मैच तय करेगा कि एलए नाइट वाकई में मेगास्टार बनने के लिए तैयार हैं या नहीं। ऐसे में उनके चैंपियनशिप मैच का यादगार बनना बहुत ज्यादा जरूरी है।स्टील केज मैच का हार्डकोर एक्शन अक्सर मैचों को यादगार बनाने में अहम योगदान देता आया है। स्टील केज मैचों को आमतौर पर इसलिए बुक किया जाता है जिससे मुकाबले में कोई बाहरी इंटरफेरेंस ना हो पाए, लेकिन इसके बावजूद रेसलर्स का दखल देखने को मिलता रहा है। उसी तरह रोमन रेंस और एलए नाइट के मैच में भी जिमी उसो और सोलो सिकोआ या फिर जॉन सीना भी बाहर आकर इस मुकाबले में रोमांच भर सकते हैं। वहीं फैंस ये भी देखना चाहेंगे कि केज के अंदर कौन सबसे पहले अपने दुश्मन को लहूलुहान करता है।