WWE: WWE Night of Champions 2023 अब बीती बात हो चली है, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से लेकर बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की चैंपियनशिप हार और रोमन रेंस (Roman Reigns) के धमाकेदार मैच जैसी कई दिलचस्प चीज़ें इस इवेंट में देखी गईं।आमतौर पर प्रीमियम लाइव इवेंट्स में कई बार स्टोरीलाइंस को जारी रखा जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 धमाकेदार स्टोरीलाइंस के बारे में, जिन्हें Night of Champions 2023 के बाद भी जारी रखा जा सकता है।#)WWE Night of Champions के बाद जारी रह सकती है Brock Lesnar vs Cody Rhodes फिउडlv noob vl@Sad_default@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Im saying cody but...It'll probably be brock and then the feud may continue and then give brock a reason to be at summerslam12@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Im saying cody but...It'll probably be brock and then the feud may continue and then give brock a reason to be at summerslamकोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की पहली भिड़ंत Backlash 2023 में हुई थी, जहां द अमेरिकन नाईटमेयर ने लैसनर को रोल अप करते हुए चौंकाने वाली दर्ज की थी। उनकी दुश्मनी को जारी रखा गया, लेकिन Night of Champions के बिल्ड-अप में इस स्टोरीलाइन को रोड्स की चोट का एंगल दिया गया।हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट में द बीस्ट ने शुरू से लेकर अंत तक रोड्स के चोटिल हाथ को निशाना बनाए रखा और अंत में उसी हाथ पर किमुरा लॉक लगाया। हालांकि रोड्स ने हार नहीं मानी, लेकिन सबमिशन मूव का दबाव बढ़ने से बेहोश जरूर हो गए।एक तरफ रोड्स का टैप आउट ना करना इस फिउड के जारी रहने के संकेत दे रहा है। वहीं लैसनर ने रोड्स के खिलाफ प्रतिद्वंदिता में 1-1 की बराबरी कर ली है, इसलिए संभव ही इस राइवलरी के विजेता का पता लगाने के लिए WWE उनकी स्टोरीलाइन को जारी रखते हुए उनका तीसरा मैच बुक करेगी।#)बियांका ब्लेयर vs ओस्काDakota Moore@dakota_moore12#BiancaBelair esties can you help this little girl get a message from Bianca @bianxabelair @bigtimeEST @LIV4BIANCA @biancabelairszn twitter.com/revans0620/sta…mrslakers#1fan@revans0620My daughter was heart broken that Bianca lost @WWE @BiancaBelairWWE2862166My daughter was heart broken that Bianca lost @WWE @BiancaBelairWWE https://t.co/XALmhrQaaC#BiancaBelair esties can you help this little girl get a message from Bianca @bianxabelair @bigtimeEST @LIV4BIANCA @biancabelairszn twitter.com/revans0620/sta…बियांका ब्लेयर ने WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर Raw विमेंस टाइटल अपने नाम किया था। उन्होंने अपने टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों को मात दी है और 419 दिनों तक चैंपियन बनी रहीं। वो अब इतिहास में सबसे लंबे समय तक Raw विमेंस चैंपियन बने रहने वाली सुपरस्टार हैं, लेकिन Night of Champions में ओस्का के हाथों उनका टाइटल रन समाप्त हो गया है।अगर Night of Champions 2023 के तुरंत बाद बियांका ब्लेयर को चैंपियनशिप एंगल से दूर कर दिया गया तो उनके 400 दिनों से भी अधिक समय तक चले टाइटल रन का महत्व कम हो जाएगा। एक डॉमिनेंट चैंपियन होने के नाते उन्हें कम से कम एक रीमैच जरूर मिलना चाहिए, जिसके लिए इस फिउड का जारी रहना जरूरी है।#)ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंचAndrew@bigtimeESTBecky Lynch vs Trish Stratus | WWE Night of Champions 2023 highlights#WWENOC648108Becky Lynch vs Trish Stratus | WWE Night of Champions 2023 highlights#WWENOC https://t.co/K7x0YAiKX7ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंच फिउड तब शुरू हुई थी जब WrestleMania 39 के बाद एक Raw एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर ने बैकी पर अटैक कर हील टर्न लिया था। वो स्ट्रेटस ही थीं, जिनके कारण बैकी विमेंस टैग टीम टाइटल्स हार गई थीं। इस दुश्मनी के शुरू होने के बाद WWE Night of Champions 2023 में पहली बार उनका आमना-सामना हुआ।उनका मैच अच्छा रहा, लेकिन अंतिम क्षणों में ज़ोई स्टार्क ने इंटरफेयर कर स्ट्रेटस की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस तरह से मैच का फिनिश होना स्पष्ट संकेत दे रहा है कि ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंच स्टोरीलाइन ना केवल अभी जारी रहने वाली है बल्कि इसमें स्टार्क भी बहुत अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई दे सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।