3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE रिटर्न के बाद ताकतवर दिखाते हुए लगातार जीत के लिए बुक किया जा सकता है 

WWE, Brock Lesnar, John Cena, Drew Mcintyre,
WWE में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की वापसी का सभी को इंतजार है (Photo: WWE.com)

Superstars Can Be Booked Strong: WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स ने मौजूदा समय में टीवी से दूरी बना रखी है। इनमें से कुछ रेसलर्स की साल 2024 खत्म होने से पहले ही वापसी हो सकती है। वहीं, कुछ स्टार्स 2025 में रिटर्न करके फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। बता दें, कुछ सुपरस्टार्स को ब्रेक पर जाने से पहले कमजोर दिखाया गया था। यही कारण है कि इन स्टार्स को रिटर्न के बाद स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE रिटर्न के बाद ताकतवर दिखाते हुए लगातार जीत के लिए बुक किया जा सकता है।

Ad

3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Bad Blood के बाद से ही ब्रेक पर हैं

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने Bad Blood में सीएम पंक के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच लड़कर खूब वाह-वाही बटोरी थी। ड्रू को पंक के खिलाफ फिउड के दौरान काफी ताकतवर दिखाया गया था। हालांकि, इस राइवलरी को रोमांचक बनाने के लिए WWE ने सीएम के हाथों मैकइंटायर को बड़े मैचों में हार दिलाई थी।

देखा जाए तो स्कॉटिश वॉरियर ने अपने मौजूदा हील कैरेक्टर में उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस दी है। WWE ड्रू मैकइंटायर को इस चीज का ईनाम देते हुए उन्हें वापसी के बाद ताकतवर दिखाने के साथ-साथ लगातार जीत के लिए बुक कर सकती है। इस स्थिति में मैकइंटायर के कैरेक्टर को हुए थोड़े नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

2- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर लंबे समय से टीवी से दूर हैं

Ad

ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE से दूर हैं। इस इवेंट में कोडी ने ब्रॉक को हराया था। इससे पहले रोड्स ने Backlash 2023 में भी लैसनर को हराया था। वहीं, बीस्ट इस फिउड के दौरान अमेरिकन नाईटमेयर को पिन नहीं कर पाए थे।

WWE ने इस फिउड के जरिए कोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रोमन रेंस के मिली हार की भरपाई की थी। संभव है कि इस बार ब्रॉक लैसनर का उनकी असली क्षमता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्थिति में लैसनर को लंबे समय तक शायद ही कोई हरा पाएगा।

1- जॉन सीना का WWE में वापसी के बाद पुराना रूप देखने को मिल सकता है

Ad

जॉन सीना को WWE में पिछले कुछ सालों में कमजोर रेसलर के रूप में पेश किया गया है और उन्होंने 2018 के बाद से ही कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है। बता दें, 2025 में सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। अफवाहों की माने तो जॉन को रिटायरमेंट टूर के दौरान 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता है।

यही कारण है कि सीनेशन लीडर को WWE में वापसी के बाद पुराने दिनों की तरह काफी ताकतवर दिखाया जा सकता है। इसके बाद जॉन सीना लगातार कई मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकते हैं। यही नहीं, सीना वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जीतकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications