3 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में John Cena से हारने के बाद बर्बाद हो गया

WWE
जॉन सीना ने हाल ही में हील टर्न लिया (Photo: WWE.com)

Superstars Career Ended After Losing John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का बहुत बड़ा नाम है। 21 साल तक वो बेबीफेस रहे। इस दौरान उनके ऊपर कई बार नए टैलेंट को पीछे हटाने का आरोप भी लगा है। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। वो यंग स्टार्स को काफी महत्व देते हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीना ने कोडी रोड्स से कहा कि वह WrestleMania 41 में उनकी प्रतिभा को खत्म कर देंगे। इसके बाद सीना को लेकर कई बातें सामने आने लग गई हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका जॉन सीना से हारने के बाद करियर बर्बाद हो गया।

Ad

#3 WWE WrestleMania 30 में जॉन सीना ने ब्रे वायट को हराया था

youtube-cover
Ad

ब्रे वायट एक ऐसे सुपरस्टार थे जिन्हें फैंस ने खूब समर्थन दिया। WrestleMania 30 में जॉन सीना ने वायट को मात दी थी। उस समय वायट अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रहे थे। उनके साथ वायट फैमिली के अन्य सदस्य भी थे।

वायट और सीना की राइवलरी अच्छे अंदाज में शुरू हुई थी। मेनिया में सीना ने वायट फैमिली को पूरी तरह से खत्म कर दिया और ये चीज किसी को पसंंद नहीं आई। ब्रे ने Extreme Rules में सीना को हराया था। हालांकि, Payback में ब्रे को हार सामना करना पड़ा। एक तरह से कहा जाए तो सीना की वजह से ही वायट की रफ्तार में ब्रेक लग गया।

#2 WWE WrestleMania 31 में जॉन सीना को मिली थी जीत

youtube-cover
Ad

2014-15 में रुसेव WWE के उभरते रेसलर रहे। करीब एक साल तक उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा। उनके कैरेक्टर की वजह से उन्हें बढ़िया सफलता मिली। रुसेव के साथ सबकुछ सही जा रहा लेकिन अचानक जॉन सीना उनके रास्ते पर आ गए। रुसेव ने अमेरिका के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थी, जिस वजह से उनकी टक्कर सीना से हुई।

WrestleMania 31 में सीना ने रुसेव को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। रुसेव को इस हार से ज्यादा झटका नहीं लगा था क्योंकि लाना की वजह से उन्हें नुकसान पहुंचा। मेनिया के बाद रुसेव को सीना के खिलाफ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहां से उनका करियर नीचे गिर गया। सीना से मिली करारी हार से वो कभी नहीं उबर पाए।

#1 WWE SummerSlam 2010 के बाद वेड बैरेट को ज्यादा सफलता नहीं मिली

youtube-cover
Ad

नेक्सस के लीडर के रूप में वेड बैरेट ने बढ़िया काम किया था। वो WWE में अपना करियर और शानदार बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। SummerSlam 2010 में सीना के खिलाफ मिली हार से बैरेट का करियर बहुत ही खराब तरीके से प्रभावित हुआ।

2010 में कंपनी के टॉप हील के रूप में वेड ने काम किया था। हालांकि, करियर की शुरुआत में ही सीना की वजह से उन्हें तगड़ा झटका लग गया। बैरेट इसके बाद भी अपने कैरेक्टर के साथ आगे बढ़े लेकिन सफलता नहीं मिली। 2016 में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications