बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस समय WWE का सबसे अहम हिस्सा हैं। वो रॉ (Raw) ब्रांड में शामिल हैं और उनके पास WWE चैंपियनशिप मौजूद हैं। दरअसल, बॉबी लैश्ले ने रेसलमेनिया (WrestleMania) से कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड में द मिज़ (The Miz) को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। ये उनके WWE करियर की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत थी।इस जीत के बाद बॉबी लैश्ले को रोक पाना मुश्किल रहा है। WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले का सामना ड्रू मैकइंटायर से देखने को मिला था। इस दौरान भी ऑल माइटी ने शानदार काम किया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। हाल ही में WrestleMania Backlash के दौरान भी बॉबी लैश्ले ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था।BOBBY LASHLEY IS STILL OUR WWE CHAMPIONTHIS MATCH SLAPPED!!#WMBacklash pic.twitter.com/PFdPb8Goeh— IBeast (@x_Beast17_x) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएइस समय देखकर लग रहा है कि वो SummerSlam पीपीवी तक जरूर ही WWE चैंपियन रहने वाले हैं। ऐसे में बॉबी लैश्ले को SummerSlam जैसे बड़े पीपीवी के लिए बेहतर विरोधियों की जरूरत होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो बॉबी लैश्ले को SummerSlam में चैलेंज कर सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार ब्रे वायटBobby Lashley Drops Bray Wyatt Return Bombshell https://t.co/VNQSHlo7L0 pic.twitter.com/zTCdQXcm1s— Wrestling-Edge (@WrestlingEdge) March 15, 2021ब्रे वायट WrestleMania के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। लग रहा है कि वो कुछ खास करने वाले हैं। ऐसे में उनकी जल्द ही वापसी हो सकती हैं। ब्रे वायट अपने शानदार कैरेक्टर के लिए फेमस है। इसके चलते ही हमेशा वो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच हर कोई मैच देखना चाहेगा।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE SummerSlam तक यूनिवर्सल चैंपियन रहना चाहिएदेखकर लग रहा है कि द फीन्ड गिमिक का अंत हो गया है। ऐसे में अब ब्रे वायट कुछ अलग करके बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर सकते हैं। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट के लिए ये मुकाबला जरूर ही एक शानदार विकल्प रहेगा। काफी समय से ब्रे वायट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर है और उनकी टाइटल स्टोरीलाइन में वापसी जरूर होनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।