3 Superstars जो WWE के नए एरा में बुरी तरह फेल हो रहे हैं

WWE में कई सुपरस्टार हैं जिन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई सुपरस्टार हैं जिन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Failing Miserably in New Era: WWE ने जब नए एरा की बात की थी, तो ऐसा लगा था जैसे अंधेरा छटेगा, सूरज उगेगा, डिजर्विंग रेसलर्स को मौका मिलेगा। इससे उलट ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो आज भी अंधेरे में हैं और सूरज के निकलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनको बेहतर मौके मिल सकें।

Ad

यह रेसलर्स कंपनी के साथ काफी समय से हैं लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले हैं। इनमें से कुछ रेसलर्स के पास तो कई चैंपियनशिप जीतने का भी अनुभव है। इसके बावजूद यह पिछले कुछ समय से अपने मौके की तलाश में हैं। इस आर्टिकल के दौरान हम आपको ऐसे तीन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो WWE के नए एरा में बुरी तरह फेल हो रहे हैं।

#3 ओमोस को WWE के नए दौर में सही से इस्तेमाल ही नहीं किया गया है

Ad

WWE में ओमोस को बेहद कम बार ही इस्तेमाल किया गया है। विंस मैकमैहन फिर भी ओमोस को टीवी पर इस्तेमाल करते थे लेकिन नए एरा में वह आखिरी बार इस साल Andre The Giant Memorial Battle Royal में दिखाई दिए थे। इसके बाद से वह गायब हैं।

यह बात ठीक है कि उन्हें हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और खुद नाइजीरियन जायंट भी इसको लेकर बयान दे चुके हैं। ट्रिपल एच को ऐसे रेसलर्स पसंद हैं, जो ज्यादा समय तक मैच लड़ सकें। ऐसे में यह कहना सही होगा कि वह शायद ही ओमोस को लगातार रिंग का हिस्सा बनाएंगे।

#2 बॉबी लैश्ले को भी WWE टीवी पर बेहद कम बार ही इस्तेमाल कर रहे हैं ट्रिपल एच

Ad

बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मुकाबला एक समय पर कैरियन क्रॉस के ग्रुप द फाइनल टेस्टामेंट से चल रहा था। यह मुकाबला खत्म हुए दो महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को कोई खास मैच नहीं मिले हैं। वह King of the Ring टूर्नामेंट से भी चोट के चलते बाहर हो गए थे और इस समय रिकवर कर रहे हैं।

बॉबी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं तो उन्हें जिस तरह से कंपनी को न्यू एरा में इस्तेमाल करना चाहिए, उसका कुछ पार्ट भी कंपनी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। वह इस समय भले ही रिंग से दूर हैं लेकिन उसके अलावा भी ट्रिपल एच और उनकी टीम ने इस पावरफुल रेसलर को सही से इस्तेमाल नहीं किया है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

#1 शिंस्के नाकामुरा के पास हुनर है पर WWE का नया दौर उन्हें सिर्फ हार ही दिला रहा है

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने अबतक 2024 में कुल 40 मैच लड़े हैं जिनमें लाइव इवेंट्स और अन्य WWE प्रोग्रामिंग के मुकाबले शामिल हैं। इनमें से मात्र एक में उन्हें जीत मिली है। उन्हें यह जीत फरवरी महीने में सैमी ज़ेन को Raw में हराने के कारण मिली थी। यह ऐसा रिकॉर्ड है जो अपने आप में सबकुछ कहता है।

शिंस्के को एक समय पर किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल बताया जाता था और आज की उनकी स्थिति देखकर यह बात क्लियर हो जाती है कि वह ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें नए एरा में बुरी तरह से फेल किया गया है। अब ऐसा क्यों है, इसको कोई नहीं जानता लेकिन एक बात तय है और वह यह है कि इसको बदलने की सख्त जरूरत है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications