WWE Raw के हालिया एपिसोड में कई स्टोरीलाइंस के बिल्ड-अप से संबंधित मैच और सैगमेंट्स देखे गए। इसी हफ्ते WWE TLC 2020 पीपीवी के लिए वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के चैलेंजर का नाम भी सामने आया है। इसके अलावा असुका और लाना को लगातार दूसरे हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ बड़ी जीत मिली।सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली सुपरस्टार लाना रहीं क्योंकि उन्होंने ही शायना बैज़लर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। साथ ही Raw में हुए एक बड़े मैच में एक सुपरस्टार द्वारा अपने साथी को धोखा देने के भी संकेत मिले हैं।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईRaw में हुए सभी मैच और सैगमेंट्स को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप साबित हुए हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 30 नवंबर 2020: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातेंWWE Raw में रैंडी ऑर्टन का प्रदर्शन अच्छा रहा"Who's laughing now?"You play mind games with @RandyOrton ... he's happy to return the favor. #WWERaw #MomentOfBliss pic.twitter.com/jSbi4BFLyI— WWE (@WWE) December 1, 2020Raw के शुरुआती सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड रिंग में एकसाथ नजर आए। 'Moment of Bliss' सैगमेंट में दिखाया गया कि किस तरह द फीन्ड के कारण ऑर्टन एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप क्वालिफायर मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाए थे।इस हफ्ते द वाइपर ने कहा कि वो वायट से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उनकी कमजोरियों से भी। हर बार की तरह द फीन्ड की एंट्री से पहले अंधेरा हुआ, लेकिन जब वापस उजाला हुआ तो ऑर्टन, एलेक्सा को अपनी गोद में लेकर खड़े नजर आए।A. Moment. 😮#WWERaw #MomentofBliss @RandyOrton @AlexaBliss_WWE #TheFiend @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/J5WpQOV4B6— WWE (@WWE) December 1, 2020फीन्ड इस कारण कोई अटैक करने की स्थिति में नहीं थे और वहां से बचकर निकलने में भी सफल रहे। 14 बार के WWE चैंपियन के लिए फीन्ड के खिलाफ माइंड गेम्स खेलकर स्टोरीलाइन में बढ़त प्राप्त करना काफी अच्छा रहा। अब आन वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि एलेक्सा और फीन्ड किस तरह अपने दुश्मन को सबक सिखाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स को ड्रू मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया