WWE के समरस्लैम पीपीवी में काफी सारे बढ़िया मैच होने वाले हैं। इस बड़े इवेंट में एक खास डेब्यू देखने को मिलेगा। दरअसल, दिग्गज रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का सामना सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक स्ट्रीट फाइट में होगा। सैथ रॉलिंस ने एक्सट्रीम रूल्स में रे मिस्टीरियो को अँधा करने की कोशिश की थी।इसके बाद से डॉमिनिक WWE के टेलीविजन पर लगातार नजर आए हैं और उन्होंने रॉलिंस की नाम में कदम कर दिया है। हाल ही में डॉमिनिक ने WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इस दौरान रॉलिंस और मर्फी ने उनपर बुरी तरह हमला किया था इसने उनके मुकाबले को काफी ज्यादा हाइप दे दी थी।Rey Mysterio is on #WWERaw As always, a great promo by Rey Mysterio. BUT, am I the only one who is just thinking “show us the eye Rey”. pic.twitter.com/pL9MoJPmZw— WrestleNews365 (@365Wrestle) August 18, 2020ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो SummerSlam 2020 में चैंपियनशिप हार सकते हैंइस मैच को देखने के लिए हर एक फैन उत्साहित है। डॉमिनिक के डेब्यू ने स्टोरीलाइन को एक नया रुख दे दिया है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि स्टोरीलाइन की तरह ही मैच भी शानदार रहेगा। खैर, इस बड़े मैच में कुछ सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती है।3- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियोThe legend @reymysterio is here with @35_Dominik by his side! 🙌#WWERAW pic.twitter.com/N2ywwSumJv— WWE on BT Sport (@btsportwwe) August 18, 2020रे मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में वापसी की थी और यहां एक ब्रॉल भी देखने को मिला था। खैर, प्रोमो सैगमेंट में रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने हिंट दी थी कि वो अपने बेटे की मदद करने का प्रयास करेंगे।इस चीज़ से साफ होता है कि अगर रॉलिंस मैच में डॉमिनिक पर ज्यादा भारी पड़ते हैं तो रे मिस्टीरियो अपने बेटे की मदद करने के लिए वहां आ सकते हैं। ऐसा कुछ होने के काफी ज्यादा चांस रहने वाले हैं और इससे डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो दोनों ही सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी से बदला पूरा कर लेंगे। साथ ही इस जबरदस्त और रोचक स्टोरीलाइन का संभावित रूप से अंत भी हो सकता है। ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी