डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) पीपीवी अब कुछ ही दिन की दूरी पर है जिसके लिए अभी तक कुल 4 मैचों की पुष्टि हो चुकी है। इसी इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।एक तरफ मैकइंटायर और लैश्ले WWE बैकलैश 2020 में आमने-सामने आने वाले हैं वहीं ये दोनों सुपरस्टार्स इससे अलग भी अन्य सुपरस्टार्स से दुश्मनियां मोल ले चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो लैश्ले और मैकइंटायर के मैच में दखल दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पलजिंदर महल WWE चैंपियन को पहले ही चुनौती दे चुके हैंA dream match for many, a nightmare for one. #BusinessIsBusiness https://t.co/Z1bGp5FFp8— The Maharaja (@JinderMahal) May 4, 2020जिंदर महल और मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर सालों पहले एक-दूसरे के टैग टीम पार्टनर रहे थे। लेकिन जिंदर ने कुछ समय पहले ही WWE में वापसी की है और आते ही उन्होंने मैकइंटायर को खुली चुनौती दे डाली थी।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE भी पूर्व चैंपियन को बड़ा पुश देने का प्लान तैयार कर चुकी है, इसलिए संभावनाएं अत्यधिक हैं कि वो बैकलैश पीपीवी के इस मैच में मैकइंटायर पर अटैक कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार बैकलैश पीपीवी को मेन इवेंट करने वाले 5 WWE सुपरस्टार्सलानाDon't get distracted, @fightbobby. #WWERaw @LanaWWE pic.twitter.com/Jb4U1aWAOZ— WWE Universe (@WWEUniverse) June 2, 2020रुसेव के WWE से रिलीज़ होने के बाद भी लाना और बॉबी लैश्ले कई हफ्तों तक एकसाथ रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही लैश्ले ने लाना का साथ छोड़ MVP की टीम को ज्वाइन कर लिया है।लाना आने वाले दिनों में संभव ही लैश्ले से बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं और इसके लिए बैकलैश से बेहतर मौका भला क्या होगा। वो सरप्राइज़ एंट्री लेकर द स्कॉटिश साइकोपैथ के खिलाफ लैश्ले की हार की बड़ी वजह बन सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE में जून के महीने में हो सकती हैं