3 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE Survivor Series में शायद नहीं दिखेगा जलवा, फैंस करेंगे इन्हें सबसे ज्यादा मिस 

WWE Survivor Series WarGames 2024 को कई सुपरस्टार्स मिस करने वाले हैं (Photos: WWE.com)
WWE फैंस को खलेगी इन स्टार्स की कमी? (Photos: WWE.com)

Superstars might miss Survivor Series 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) अब महज कुछ हफ्ते दूर है। इस इवेंट के दौरान कई बड़े नाम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns) जहां दूसरी बार WarGames मैच का हिस्सा होंगे तो वहीं जे उसो और सैमी ज़ेन तीसरी बार टैग टीम के तौर इस मैच का हिस्सा होंगे। वहीं गुंथर और डेमियन प्रीस्ट भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। यह भले ही शो में धमाल करते हुए दिखाई देंगे लेकिन ऐसे कई रेसलर्स हैं जो यहां पर मैच लड़ते हुए नहीं नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो शायद WWE Survivor Series WarGames 2024 का हिस्सा नहीं होंगे।

Ad

#3 WWE यूएस चैंपियन एलए नाइट Survivor Series WarGames 2024 का शायद हिस्सा नहीं होंगे

Ad

एलए नाइट यूएस चैंपियन हैं और लोगन पॉल को SummerSlam 2024 में हराकर उन्होंने इसको अपने नाम किया था। नाइट ने Crown Jewel 2024 में अपने टाइटल को एंड्राडे और कार्मेलो हेज के खिलाफ डिफेंड किया था। उन्होंने हालिया SmackDown एपिसोड में मैच लड़ा था जिसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने नाइट पर हमला कर दिया था। अब ऐसा लगता है जैसे कि वह ही द मेगास्टार के लिए अगले विरोधी होंगे लेकिन इस समय ऐसा नहीं लगता कि उनका कोई मैच Survivor Series WarGames 2024 में होगा और इस वजह से वह यह प्रीमियम लाइव इवेंट मिस कर देंगे।

#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन अपनी स्टोरी के चलते Survivor Series WarGames 2024 में शायद नजर नहीं आएंगे

Ad

रैंडी ऑर्टन ने चोट के चलते एक लंबे समय बाद पिछले साल Survivor Series 2023 के दौरान वापसी की थी। अब एक साल बाद वह अपनी स्टोरी के चलते रिंग से दूर हैं। रैंडी पर केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown एपिसोड के दौरान पाइलड्राइवर हिट कर दी थी। WWE ने इसके चलते उन्हें रिंग से दूर कर दिया और वह हालिया SmackDown एपिसोड में नजर नहीं आए थे। उनकी स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह इस बार का Survivor Series WarGames 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट मिस कर देंगे।

#1 WWE Survivor Series को मिस करेंगे ड्रू मैकइंटायर?

ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक ने Bad Blood 2024 में एक Hell in a Cell मैच लड़ा था। इसमें द स्कॉटिश साइकोपैथ को सेकेंड सिटी सेंट के हाथों हार मिली थी। उसके बाद 7 अक्टूबर 2024 को हुए Raw में पंक भले ही नजर आए थे लेकिन मैकइंटायर Bad Blood 2024 के बाद से टीवी से गायब हैं। अब Survivor Series WarGames 2024 से पहले Raw के महज दो एपिसोड बचे हैं और ऐसा नहीं लगता कि ड्रू इस समय वापस आएंगे। उन्होंने जिस तरह से अपनी स्टोरी सीएम पंक के साथ की है उसके बाद उन्हें वापस लाने की जल्दी होनी भी नहीं चाहिए। फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की कमी काफी खलने वाली है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications