3 बड़े सुपरस्टार्स जिनकी WWE Royal Rumble 2025 में काफी कमी खली 

WWE, Royal Rumble 2025, Randy Orton, Solo Sikoa, Becky Lynch,
क्या रैंडी ऑर्टन की वापसी में वक्त लगने वाला है? (Photo: WWE.comp

Stars Missed In Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2025 की समाप्ति हो चुकी है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और DIY टैग टीम टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस को कुछ सरप्राइज भी मिले। बता दें, जे उसो और शार्लेट फ्लेयर इस साल के Royal Rumble विजेता बने। साथ ही, मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। हालांकि, कुछ ऐसे भी बड़े स्टार्स रहे जिन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट से दूरी बनाए रखी। अगर ये रेसलर्स मौजूद होते हैं तो बेहतर शो देखने को मिल सकता था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Royal Rumble 2025 में काफी कमी खली।

Ad

3- WWE Royal Rumble 2025 में सोलो सिकोआ की गैरमौजूदगी ने किया निराश

Ad

सोलो सिकोआ Raw के Netflix प्रीमियर पर उला फाला गंवाने के बाद केवल SmackDown के एक एपिसोड में नज़र आए थे। सोलो ब्लू ब्रांड के इस शो में फैंस को अपना चेहरा दिखाने के बाद वहां से चले गए थे। उम्मीद थी कि सिकोआ 2025 Royal Rumble मैच में एंट्री करके रोमन रेंस को हक्का-बक्का कर देंगे। हालांकि, सिकोआ Royal Rumble इवेंट में नज़र ही नहीं आए। इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या पूर्व ट्राइबल चीफ लंबे वक्त के लिए WWE से दूर जा चुके हैं।

2- WWE Royal Rumble 2025 में बैकी लिंच ने वापसी नहीं करके हैरान कर दिया

Ad

बैकी लिंच ने कई महीनों से WWE से दूरी बना रखी है लेकिन ब्रेक के दौरान वो कंपनी की तरफ से Netflix की मीटिंग का हिस्सा बनी थीं। इस वजह से ऐसा लगा था कि बैकी की Raw के Netflix प्रीमियर या विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए टीवी पर वापसी कराई जा सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और वो विमेंस रंबल मैच से भी गायब रहीं। लिंच के Netflix प्रीमियर पर नज़र नहीं आने का उतना प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान उनकी काफी कमी खली। अगर द मैन इस मुकाबले का हिस्सा बनती तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था।

1- WWE Royal Rumble 2025 में रैंडी ऑर्टन की काफी कमी खली

रैंडी ऑर्टन को WWE में नज़र आए महीनों गुजर चुके हैं। उम्मीद थी कि रैंडी 2025 Royal Rumble मैच के जरिए वापसी करके फैंस को सरप्राइज देंगे। हालांकि, ऑर्टन का रिटर्न नहीं हुआ और इस वजह से दिग्गज की लगातार तीसरे साल Royal Rumble मैच में झलक देखने को नहीं मिल पाई। फिलहाल इस इवेंट में एपेक्स प्रिडेटर की वापसी नहीं होने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या रैंडी ऑर्टन अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं या कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications