3 बड़े Superstars जो WWE में साल 2024 में अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं 

WWE, Randy Orton, Solo Sikoa, Jey Uso,
क्या रैंडी ऑर्टन साल 2024 में WWE में चैंपियन नहीं बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Superstars Not Become Champion 2024: WWE के लिए अभी तक साल 2024 काफी अच्छा बीता है। इस साल कंपनी में कई धमाकेदार प्रीमियम लाइव इवेंट्स के अलावा बेहतरीन स्टोरीलाइंस भी देखने को मिली। इस साल मेन रोस्टर में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) जैसे कुछ सुपरस्टार्स को पहली बार चैंपियन बनने का भी मौका मिला। हालांकि, कई ऐसे रेसलर्स भी हैं जिन्हें इस साल टाइटल जीतने का सौभाग्य अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में साल 2024 में अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं।

Ad

3- WWE सुपरस्टार जे उसो को अभी भी मेन रोस्टर में अपने पहले सिंगल्स टाइटल का इंतजार है

Ad

जे उसो Raw में आने के बाद सिंगल्स स्टार के रूप में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। जे रेड ब्रांड में कोडी रोड्स के साथ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वो अभी तक इस ब्रांड में कोई भी सिंगल्स टाइटल जीत नहीं पाए हैं। मेन इवेंट जे को Backlash France में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच जरूर मिला था लेकिन वो यह मुकाबला हार गए थे।

अब जे उसो को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस मुकाबले में ब्रॉन के जे को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने की संभावना काफी ज्यादा है। इस वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या मेन इवेंट जे WWE में बिना कोई टाइटल जीते ही साल 2024 का अंत करने वाले हैं।

2- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ अभी तक ट्राइबल चीफ बनने का ठीक तरह से फायदा नहीं उठा पाए हैं

Ad

जब सोलो सिकोआ ब्लडलाइन को टेकओवर करते हुए ट्राइबल चीफ बने थे तो ऐसा लगा था कि वो जल्द ही चैंपियन बन सकते हैं। सोलो के ब्लडलाइन फैक्शन में टैग टीम चैंपियनशिप जरूर आ चुकी है लेकिन वो खुद अभी तक इस साल कोई टाइटल जीत नहीं पाए हैं। सिकोआ के पास SummerSlam 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का शानदार मौका था।

हालांकि, रोमन रेंस ने इस इवेंट में वापसी करते हुए उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। अब ट्राइबल चीफ को इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स के खिलाफ स्टील केज में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ इस मुकाबले में आखिरकार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के लिए साल 2024 अनलकी साबित हुआ है

Ad

रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, रैंडी इस साल दुनिया की सबसे कंपनी में अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं और देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। ऑर्टन को Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद एपेक्स प्रिडेटर WrestleMania XL में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में लोगन पॉल से यूएस चैंपियनशिप जीत नहीं पाए थे। वहीं, वाइपर को पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash In Berlin में गुंथर ने हराते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। यह चीज़ दर्शाती है कि रैंडी ऑर्टन के लिए साल 2024 बेकार साबित हुआ है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications