WWE का अंतिम पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) था। अब WWE अपने अगले इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank) की तैयारी कर रहा है। इस इवेंट में लैडर मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। इसकी मदद से सुपरस्टार्स कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं।Raw और SmackDown से चुनिंदा सुपरस्टार्स को मौका मिलता है। हाल ही में Raw के एपिसोड में तीन क्वालीफायर्स देखने को मिले। विजेताओं को लैडर मैच का हिस्सा बनाया गया है। रिकोशे, रिडल और जॉन मॉरिसन अब Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बन चुके हैं।Ricochet and John Morrison in a Ladder match at the same time ? Oh these two are gonna do something crazy. #WWERAW pic.twitter.com/2sajHY6VQy— F❌DE TO BL❌CK (@BLACKXMASS_) June 22, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्हें WWE ने मौका नहीं दिया लेकिन उन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WWE ने Money in the Bank लैडर मैच में शामिल नहीं करके बहुत बड़ी गलती की है।3- पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डीCancel the retirement party because @JEFFHARDYBRAND defeats @CedricAlexander on #WWERaw pic.twitter.com/JWmAIQHxhB— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 15, 2021जैफ हार्डी को WWE ने इस मैच का हिस्सा नहीं बनाकर सभी फैंस को निराश किया है। उन्हें WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था। वो अपने लैडर मैचों के लिए मुख्य रूप से फेमस थे। उन्होंने अपने करियर के कई लैडर मैच लड़े हैं और कुछ मौकों पर उन्हें जीत भी मिली थी।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीइस सुपरस्टार को WWE ने मौका नहीं देकर जरूर निराश किया है। वो किसी महत्वपूर्व स्टोरीलाइन का हिस्सा भी नहीं थे। जैफ हार्डी के Money in the Bank में शामिल होने से स्टार पावर भी बढ़ जाती और वो अपने कुछ जबरदस्त मूव्स का भी उपयोग करते हुए दिखाई देते। WWE ने जरूर बड़ी गलती की है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!