3 सुपरस्टार्स जिन्होंने कई सालों से WWE SummerSlam में कोई मैच नहीं जीता है

Ujjaval
WWE SummerSlam में कुछ स्टार्स की जीत सालों पहले आई थी (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में कुछ स्टार्स की जीत सालों पहले आई थी (Photo: WWE.com)

Superstars Who Didn't Win at SummerSlam for Years: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में कई बड़े स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। इस शो के लिए 7 मैच बुक किए गए हैं और इनमें मौजूद रेसलर्स अपनी जीत की पूरी उम्मीद लगाकर बैठे हैं।

Ad

इनमें से कुछ स्टार्स के लिए मैच जीतना बहुत जरुरी है क्योंकि उन्होंने सालों से शो में जीत दर्ज नहीं की है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने कई सालों से WWE SummerSlam में कोई मैच नहीं जीता है।

3- रिया रिप्ली को WWE SummerSlam में जीत ही नहीं मिली है

Ad

रिया रिप्ली मौजूदा समय की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। उनका WWE में डेब्यू के बाद से ही जलवा देखने को मिला है। रिप्ली ने SummerSlam में अपना आखिरी और एकलौता मैच 2021 में लड़ा था। इस शो में उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में निकी A.S.H और शार्लेट फ्लेयर से Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला था। यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा।

कई फैंस ने उम्मीद लगाई थी कि रिया रिप्ली को जीत मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शार्लेट फ्लेयर ने मुकाबले में जीत दर्ज की और निकी की बादशाहत को खत्म करते हुए नई Raw विमेंस चैंपियन बन गईं। रिया रिप्ली को जरूर मेन रोस्टर पर डेब्यू किए हुए काफी साल हो गए हैं और ऐसे में उनका SummerSlam में एक भी मैच नहीं जीतना खराब चीज़ है। खैर, रिप्ली के पास SummerSlam 2024 में लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका है।

2- सैमी ज़ेन ने WWE SummerSlam में 2016 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी

Ad

सैमी ज़ेन मौजूदा समय में फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। सैमी ने अपने WWE करियर में कई बड़े मैचों में हिस्सा लिया है और अब वो SummerSlam 2024 में अहम किरदार निभाने वाले हैं। उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर होगी। वो ब्रॉन ब्रेकर का सामना करने वाले हैं और इस मुकाबले में जबरदस्त तरीके से बवाल मचने की पूरी उम्मीद है। सैमी ज़ेन ने इसके पहले SummerSlam में अपना आखिरी मैच 2016 में लड़ा था और इसमें उनकी जीत हुई थी।

सैमी ज़ेन ने SummerSlam 2016 के किकऑफ शो में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने नेविल के साथ टीम बनाकर द डडली बॉयज़ का सामना किया था। मुकाबले में सैमी और नेविल की टीम ने दिग्गजों पर जीत दर्ज कर ली थी। इसके बाद से सैमी ने अभी तक शो में कोई मैच नहीं लड़ा और इसी वजह से कई सालों से वो इसमें जीतने में भी असफल रहे हैं। अब उनके पास चीज़ें बदलने का मौका है। वो अगर ब्रॉन ब्रेकर को हरा देते हैं, तो यह उनकी 8 साल बाद इवेंट में पहली जीत होगी।

1- सीएम पंक की WWE SummerSlam में आखिरी जीत सालों पहले आई थी

Ad

सीएम पंक को WWE के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। वो सालों तक WWE से दूर रहे लेकिन अब वो दोबारा कंपनी का हिस्सा बन गए हैं। सीएम पंक का SummerSlam के साथ बड़ा इतिहास रहा है। इस शो में पंक ने कई दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें हराया भी है। हालांकि, कई सालों से पंक इस इवेंट से दूर हैं और इसी कारण उन्हें इस शो में जीत भी नहीं मिल पाई है।

सीएम पंक का SummerSlam में आखिरी मैच 2013 में आया था लेकिन उन्हें इसमें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर पंक की इवेंट में आखिरी जीत की बात करें, तो यह 2012 में आई थी। उन्होंने उस साल समर के सबसे बड़े इवेंट में जॉन सीना और बिग शो को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। वो SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर 12 साल बाद शो में पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications