Stars The Rock Can Add Faction: द रॉक (The Rock) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा लेने वाले ऑफर का जवाब मांगा था। जब रोड्स ने इंकार कर दिया, तो जॉन सीना ने हील बनते हुए कोडी पर हमला कर दिया था। रैपर ट्रैविस स्कॉट भी उनके साथ थे और उन्होंने भी चैंपियन पर हमला किया था। द रॉक अब एक फैक्शन की शुरूआत कर सकते हैं, और इसमें सीना के अलावा रेसलर्स को भी जोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े स्टार्स बताने वाले हैं, जिन्हें WWE में द रॉक अपने फैक्शन का हिस्सा बना सकते हैं।#3 सोलो सिकोआ को अपने साथ जोड़ सकते हैं WWE दिग्गज द रॉक View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने पिछले साल रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन ग्रुप को चलाने का प्रयास किया। उन्हें जब से Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में ट्राइबल कॉम्बैट मैच के दौरान रोमन के खिलाफ हार मिली है, तब से उनके और बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच में चीजें ठीक नहीं हैं। जेकब फाटू और टामा टोंगा के सामने सोलो का कद बढ़ाने के लिए द रॉक उनकी तारीफ कर सकते हैं और उन्हें अपने साथ आने का न्योता दे सकते हैं। सोलो इस तरह से यह साबित कर पाएंगे कि उनकी आज भी साख है और बाकी रेसलर्स के बीच उनकी वैल्यू बढ़ जाएगी।#2 जेकब फाटू को साथ जोड़कर द रॉक WWE में अपने ग्रुप को सबसे ताकतवर बना सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू की ताकत के सभी मुरीद हैं। उनके सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे ताकतवर रेसलर और रोमन रेंस जैसे दिग्गज की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में उनको साथ लाना अच्छा होगा। अब द रॉक इस बात को जानते हैं और उन्होंने यह देखा ही होगा कि सिर्फ रिंग ही नहीं, जेकब माइक पर भी कहर बरपाते हैं। ऐसे में द पीपल्स चैंपियन जेकब को अपने साथ जुड़ने का ऑफर दे सकते हैं। हाल में जिस तरह से सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच में नाराजगी बढ़ी है, उसको देखते हुए फाटू यह न्योता स्वीकार कर सकते हैं।#1 रोमन रेंस सभी को चौंकाते हुए द रॉक के ग्रुप को WWE में जॉइन कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और द रॉक का साथ आना किसी को भी चौंका सकता है। रोमन ने जब Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अपना ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीता था, तो उन्हें द रॉक ने ही उला फाला पहनाई थी। वहीं दोनों ने WrestleMania XL की नाईट 1 में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के खिलाफ टैग टीम मैच जीता था। रॉलिंस ने Royal Rumble मैच के दौरान रोमन पर हमला करके उन्हें अनिश्चितकाल के लिए बाहर कर दिया था। अब अगर TKO बोर्ड मेंबर रेंस को अपने साथ जुड़ने की पेशकश करते हैं, और रोमन इसको मान लेते हैं, तो उससे द रॉक के ग्रुप को मजबूती मिलेगी। वैसे इस तरह से वो मिलकर सैथ की हालत बिगाड़ सकते हैं।