Superstars Who Can Destroy Roman Reigns: WWE के टॉप सुपरस्टार अब रोमन रेंस (Roman Reigns) बन चुके हैं। साल 2020 के बाद तो खूब सफलता उन्होंने हासिल की। 1316 दिन तक वो चैंपियन रहे। रेंस को इस समय हराना किसी के लिए भी मुश्किल काम है। वो पिछले कुछ सालों में बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई कर चुके हैं। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रेंस ने सोलो सिकोआ को हराकर ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला वापसी ले ली है। अब तो वो और भी खतरनाक हो गए हैं। दिमाग में एक ही सवाल आता है कि कौन से ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन से निपट सकते हैं। यहां हम उन तीन मौजूदा स्टार्स की बात करेंगे जो रेंस को अपने दम पर अकेले धराशाई कर सकते हैं।#3 WWE रिंग में जेकब फाटू दे सकते हैं रोमन रेंस को कड़ी टक्करजेकब फाटू की ताकत पूरा WWE यूनिवर्स देख चुका है। उनके आगे अब टिक पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल हो रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर की उन्होंने बुरी हालत कर दी है। जेकब और रोमन रेंस का कई बार आमना-सामना हो चुका है। हर बार फाटू ही रेंस के ऊपर भारी पड़े हैं। फाटू के पास वो क्षमता है कि वो अपने दम पर रोमन को WWE रिंग में मात दे सकते हैं। रोमन की हर चाल का जवाब वो काफी मजबूती से दे सकते हैं। बहुत जल्द रेंस और फाटू के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। कंपनी इसके कई बार संकेत दे चुकी है। उम्मीद के मुताबिक वहां पर खूंखार रेसलर की ही जीत होगी।#2 मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर कर सकते हैं बड़ा कारनामा View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने अभी तक मेन रोस्टर में तगड़ा काम किया है। उनकी पावर के आगे भी काफी कम लोग टिक पाए हैं। रोमन रेंस को वो आसानी से धूल चटा सकते हैं। वैसे रोमन और गुंथर का मैच कभी फ्यूचर में होगा तो बहुत मजा आएगा। मौजूदा रोस्टर में नज़र डाली जाए तो द रिंग जनरल को उन नामों में जरूर ऊपर रखा जाएगा जो रोमन की बत्ती गुल सकते हैं। रेंस के लिए उनसे पार पाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के पास टैलेंट के साथ-साथ अपार शक्ति भी है। #1 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर दे सकते हैं रोमन रेंस को मात View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी फुर्ती से सभी को हैरान कर दिया है। उनके आगे भी टिकना सभी के लिए मुश्किल है। वो रोमन रेंस को आराम से धराशाई कर सकते हैं। ब्रेकर कई बार रोमन को ललकार चुके हैं। WWE द्वारा फ्यूचर में दोनों के बीच जरूर मैच कराया जाएगा। इन दोनों के मुकाबले से कंपनी को भी फायदा होगा। रेंस को रिंग में अकेले हराने का माद्दा ब्रेकर रखते हैं। इसके लिए उनके ऊपर पूरा भरोसा किया जा सकता है।