Superstars Who Can Help John Cena: WWE WrestleMania 41 में सबसे बड़ा मैच कोडी रोड्स और जॉन सीना (John Cena) का होने वाला है। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी। कोडी ने पिछले साल मेनिया में रोमन रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। उन्हें चैंपियन बने हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस बार उन्हें सीना से बड़ी चुनौती मिलने वाली है। हो सकता है कि उनकी बुरी तरीके से हार हो जाए। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो सीना को WrestleMania 41 में रोड्स की बादशाहत खत्म करने में मदद कर सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 में द रॉक वापसी कर मचा सकते हैं बवाल
कोडी रोड्स को पिछले साल से लगातार द रॉक ने परेशान किया है। Elimination Chamber 2025 में कोडी ने रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया था। उसके बाद रॉक ने अपना गेम खेल दिया। उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न ले लिया।
Elimination Chamber के बाद से अभी तक WWE रिंग में रॉक नज़र नहीं आए हैं। लग रहा है कि वो अब मेनिया में ही कोडी का काम तमाम करने आएंगे। वो मैच में आकर रोड्स के ऊपर हमला कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर रोड्स की बादशाहत को सीना आराम से खत्म कर सकते हैं।
#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन जा सकते हैं कोडी रोड्स के खिलाफ
WrestleMania 40 में जब कोडी रोड्स चैंपियन बने थे तो उसके बाद से ही रैंडी ऑर्टन के साथ उनके मैच की बातें चल रही हैं। फैंस दोनों के बीच टक्कर देखना चाहते हैं। ऑर्टन कई बार कोडी के टाइटल पर नज़रें गड़ा चुके हैं।
WrestleMania 41 में रैंडी का मैच केविन ओवेंस के साथ होने वाला था लेकिन वो रद्द कर दिया गया है। ऑर्टन अब वहां आकर कोडी का काम खराब कर सकते हैं। वो रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न ले सकते हैं। इसका सीधा-सीधा फायदा सीना को मिल जाएगा और वो नए चैंपियन बन सकते हैं।
#1 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ले सकते हैं हार का बदला
WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार को रोमन रेंस अभी तक नहीं भूले होंगे। इसके बाद दोनों ने Bad Blood 2024 में काम किया लेकिन मनभेद जारी रहा था। WrestleMania 41 में कोडी की बादशाहत खत्म करने में जॉन सीना की मदद रोमन भी कर सकते हैं।
नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन का ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से उनकी टक्कर होगी। नाईट 2 में भी आकर वो अपना जलवा रेंस बिखेर सकते हैं। वो कोडी से पुराना हिसाब चुकता कर सकते हैं।